उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के सत्र जुलाई 2021-22 में सभी जागरूकता प्रोग्राम सर्टिफिकेट कोर्स डिप्लोमा कोर्स पीजी डिप्लोमा कोर्स तथा यूजी और पीजी कोर्सेज में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है. यह जानकारी देते हुए प्रवेश प्रभारी डॉ ज्ञान प्रकाश यादव ने बताया कि प्रवेश के इच्छुक छात्रों की मांग पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने प्रवेश की तिथि को 31 दिसंबर तक बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान की है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। डॉ यादव ने बताया कि ऐसे शिक्षार्थी जो अभी तक प्रवेश लेने से वंचित रह गये हैं, वह प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में 31 दिसंबर तक ऑनलाइन प्रवेश सुनिश्चित करा सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया एक साथ विश्वविद्यालय के सभी 12 क्षेत्रीय केंद्रों प्रयागराज, लखनऊ, बरेली, गोरखपुर, वाराणसी, आगरा, मेरठ, झांसी, कानपुर, अयोध्या, आजमगढ़ तथा नोएडा केंद्रों से संबद्ध लगभग 1200 अध्ययन केंद्रों पर संचालित की जाएगी। प्रवेश के इच्छुक छात्रों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट एवं वेब लिंक पर ऑनलाइन प्रवेश शुल्क जमा करते हुए हार्ड कॉपी अपने चयनित अध्ययन केंद्र पर जमा करनी होगी। इसके पश्चात स्वअध्ययन पाठ्य सामग्री छात्रों के घर पर भेजी जाएगी।

Posted By: Inextlive