यूपीआरटीओयू को को मिला बी प्लस ग्रेड
प्रयागराज (ब्यूरो)। विश्वविद्यालय द्वारा की गई पुनर्विचार याचिका पर अमल करते हुए नैक की ओर से विश्वविद्यालय को ईमेल के माध्यम से बी प्लस ग्रेड जारी कर दिया गया है। वर्ष 1998 में स्थापित यूपीआरटीओयू ने पहली बार नैक ग्रेडिंग की मान्यता के लिए आवेदन किया था। जिसके बाद गत वर्ष नैक की सात सदस्यीय टीम ने विश्वविद्यालय की अकादमिक गुणवत्ता के साथ-साथ प्रशासनिक व ढांचागत व्यवस्था का मूल्यांकन किया था। इस उपलब्धि पर वीसी प्रो। सीमा सिंह ने कहा कि अब कोशिश यही रहेगी कि हम निरंतर मेहनत करके और बेहतर ग्रेड लाएं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय को नैक की मान्यता मिलने से अब सभी कार्यक्रम यथावत चलते रहेंगे। अब मुक्त विश्वविद्यालय को यूजीसी से 12बी की मान्यता मिलने में आसानी होगी, जिससे भौतिक संसाधन बढऩे के साथ शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी। विश्वविद्यालय द्वारा जारी अंकतालिका और उपाधि पर नैक अक्रीडीटेड यूनिवर्सिटी लिखा मिलेगा। साक्षात्कार या अन्य विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने वाले शिक्षार्थियों की उपाधि की मान्यता बढ़ेगी।