एनईपी की फाइल यूजीसी में अटकी क्लीयरेंस के बिना नहीं होगा प्रवेश


प्रयागराज ब्यूरो । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी में यूजी कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हो सकी है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग में 31 पांच वर्षीय पाठ्यक्रमों के अनुमोदन की फाइल अटकी है। इसी के चलते यूनिवर्सिटी प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की दिशा में कदम आगे नहीं बढ़ा पा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि जुलाई इंड या फिर अगस्त फस्र्ट वीक में यूनिवर्सिटी एडमिशन का प्रासेस शुरू करने की घोषणा करेगा। स्टेट यूनिवर्सिटी में चल रहे प्रवेश
राज्य विश्वविद्यालय में परंपरागत पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू हो चुके हैं और प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय 10 जुलाई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की योजना बना रहा है। ओपन यूनिवर्सिटी ने अप्रैल में नई शिक्षा नीति के प्रविधानों के अनुसार स्नातक और परास्नातक के पांच वर्षीय 31 पाठ्यक्रम तैयार किए थे। हर पांच वर्ष में पाठ्यक्रमों का अनुमोदन यूजीसी से प्राप्त करने के नियम के आधार पर मुवि प्रशासन ने इन पाठ्यक्रमों को यूजीसी के पास भेजा था। दो महीने से यह फाइल यूजीसी में अटकी है। ऐसे में जुलाई सत्र की प्रवेश प्रक्रिया में एक महीने का विलंब हो चुका है। जुलाई सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया जून में शुरू होनी थी पर जुलाई में भी इसकी शुरुआत होने के आसार कम हैं।कोर्स हो चुका है चेंजयूनिवर्सिटी प्रशासन का भी मानना है कि इस देरी की वजह से अब अगस्त में ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। मुक्त विश्वविद्यालय को प्रदेश के 12 क्षेत्रीय केंद्रों के अधीन आने वाले 1300 अध्ययन केंद्रों पर इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना है। बताया जा रहा है कि मुवि इस सत्र से नई शिक्षा नीति को लागू करने जा रहा है। ऐसे में पूरा पाठ्यक्रम बदला गया है। नए वैकल्पिक विषयों को शामिल किया गया है। यही कारण है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग में मुवि की फाइल अटकी हुई है।

31 पांच वर्षीय कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव यूजीसी को भेजा जा चुका है। वहां से ग्रीन सिग्नल आने का इंतजार किया जा रहा है। हमारी तैयारी पूरी है। वहां से ओके आने के साथ ही प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी।प्रो। आशुतोष गुप्ता निदेशक सेंटर आफ इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस, यूपीआरटीओयू

Posted By: Inextlive