- शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक में दर्जनों उखड़ गए बिजली के पोल

- कई क्षेत्रों में लोगों को दस घंटे से अधिक समय तक रहना पड़ा अंधेरे में

PRAYAGRAJ: जिले में तेज आंधी व पानी ने जमकर तबाही मचाई, शनिवार की रात व रविवार की दिन में कई क्षेत्रों में चली तेज आंधी के कारण पेड़ व बिजली के पोल धराशाई हो गए। विद्युत पोल गिरने के कारण कई इलाकों की बिजली गायब हो गई। विभागीय अधिकारी व कर्मचारी बिजली बहाली के लिए प्रयास करते रहे। आंधी के कारण विभिन्न इलाकों में दर्जनों पेड़, बिजली पोल व तार गिर गए। कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इससे शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में रविवार के दिन भर बिजली गुम रही। कई क्षेत्रों में पेड़ उखड़कर जमींदोंज हो गए। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली का तार व दर्जनों की संख्या ने पोल गिर गया।

सिटी के इन एरिया में बिजली का सबसे ज्यादा संकट

तेलियरगंज विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत शनिवार देर रात विद्युत आपूर्ति एकाएक खराब होने के कारण मेहदौरी, रसूलाबाद, बद्री आवास योजना, ईडब्यूएस कॉलोनी, जोधवल, शिला खाना, शंकर घाट, टीवी कॉलोनी, शिवकुटी, गोविंदपुर पंद्रह घंटे से अधिक समय तक लोगों को अंधेरे में रहना पड़ा। वही प्रीतम नगर, सुलेम सराय, बमरौली, म्योराबाद, झलवा व 33 केवीए की लाइन में खराबी की वजह से करेलाबाग पावर हाउस से जुड़े दर्जनों मोहल्ले दो-चार घंटे नहीं बल्कि यहां भी लोगों को 12 से 13 घंटे से अधिक समय तक अंधेरे में रहना पड़ा। इनमें से कुछ जगहों पर लाइट आ भी रही थी तो लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई थी। विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण सुबह बूंद-बूंद पानी के लिए लोगों तरसना पड़ा। भजपा नेता व अधिवक्ता विजय द्विवेदी, नेता सदन कांग्रेस पार्षद दल मुकुंद तिवारी, पार्षद फजल खान, अवंतिका टंडन, अजित बनर्जी, जय आंनद, मनीषा, कार्तिक श्रीवास्तव ने मांग किया है कि जर्जर तार व जर्जर पोल बदलने के लिए ठोस कार्रवाई की जाए। साथ ही तारों के ऊपर लटक रहे बड़े वृक्ष की कटाई का अभियान चलाया जाए। जिससे की बरसात और आंधी के समय कोई असर न पड़ने पाए।

यहां गिरा पड़ा

देर रात से लगातार हो रही बारिश के चलते विश्वविद्यालय मार्ग, सप्लाई डिपो समीप, पन्ना लाल रोड, कमिश्नर आवास समीप, अलकनंदा अपार्टमेंट गोविंदपुर, अशोक नगर रोड, बेली कछार आदि जगहों पर कई विशाल काय पेड़ गिरने से रोड़ बाधित हो गया। दोपहर बाद बारिश हल्की होने पर पेड़ काट कर रास्ता खाली कराया गया। इनमें से कुछ विशाल पेड़ की टहनी पोल व तार पर गिर गए। जिससे जगह-जगह शार्ट सर्किट

इन जगह का हाल रहा बेहाल

दो दिन से हो रही हल्की बारिश ने जगह-जगह तबाही मचा रखा है। शनिवार को देर रात हुई तेज बारिश और आंधी ने यमुनापार एरिया के लालापुर अमिलिया फीडर के पावर हॉउस के कुछ दूर पर तीन पोल गिर गए, जिससे घंटों बिजली बाधित रही। इसके साथ ही लालापुर चौराहे पर सुधा देवी, राजेश पाण्डेय, रामा देवी, माधुरी देवी, चाकसूचेर में केशव लाल त्रिपाठी उधर डेरा बारी में पुष्पराज सिंह नौढिया तरहार के ग्रामीणों में भी बारिश से काफी नुकसान हुआ। इनके घरों के कच्ची दीवाल से लेकर टीन शेड तक उड़ गए। लालापुर क्षेत्र नंदन, रोहित,गिरीश धर महिला शक्ति जिलाध्यक्ष चित्रकूट ,डेरा बारी के आशीष मिश्र, बड़गड़ी के प्रधान पति शेर सिंह, गोइसरा के रामजानकी कल्याण समिति अध्यक्ष शिवेंद्र पाण्डेय उर्फ, बसहरा के बलबीर सिंह, चिल्ला के शिव मिश्र, बेलमुंडी के भूपेंद्र मिश्र आदि ग्रामीणों ने बताया कि मई महीने में पहले कभी इस तरह भी बारिस नहीं हुई है।

Posted By: Inextlive