हॉस्पिटल में मरीज की मौत पर हंगामा
- परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही आरोप, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करा बॉडी को भेजा पोस्टमार्टम
PRAYAGRAJ: नैनी एरिया के डभांव गांव में एक निजी हॉस्पिटल में 29 मार्च से भर्ती गोविंद (25) की इलाज के दौरान शुक्रवार की शाम करीब चार बजे मौत हो गई। उसकी मौत से गुस्साए परिजन ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा व तोड़फोड़ शुरू कर दिया। इसकी सूचना पाकर नैनी पुलिस पहुंची और परिजन को किसी तरह से समझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने गोविंद की बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाने में दर्ज कराया था एनसीआरगोविंद सिंह 25 पुत्र मिठाई लाल निवासी शुकुलपुर मेजा होली के दौरान 29 मार्च को कोरांव अपनी बहन वंदना सिंह के यहां गया था। वहां पर किसी बात को लेकर रिश्तेदारों से कहासुनी हो गई। मामला बढ़ने पर रिश्तेदारों ने उसे मारपीट दिया था। जिससे वह घायल हो गया था। घटना में आरोपियों के खिलाफ कोराव थाने में एनसीआर भी दर्ज कराया गया था। घायल गोविंद को उसी दिन इलाज के लिए नैनी के डभाव स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर इलाज के दौरान शुक्रवार की शाम गोविंद की मौत हो गई।
हंगामा देख भाग खड़ा हुआ डाक्टर
परिवार के लोगों का कहना था कि अस्पताल का डाक्टर गोविंद को पूरी तरह से खतरे से बाहर बता रहे थे। अचानक शुक्रवार को उसकी नब्ज फेल हो गई और हम सब को बिलखता छोड़ चल बसा। घटना से आक्रोशित घर वालों ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा शुरु कर दिया। हंगामे के दौरान अस्पताल में तोड़फोड़ भी की गई। हंगामा देखते ही अस्पताल के डॉक्टर भाग गए। सूचना पाकर इलाकाई पुलिस पहुंची, परिजनों को किसी तरह से समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।