चांदपुर सलोरी में बुधवार को एक तरफ कम और दूसरी तरफ ज्यादा रोड नापने पर तगड़ा विरोध

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। शहर के अंदर चल रहे सड़क चौड़ीकरण के निर्धारित मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इससे स्थानीय लोगों में पीडीए व ठेकेदार के प्रति बढ़ रहा आक्रोश बगावत की चिंगारी को हवा दे रहा है। चांदपुर सलोरी में बुधवार को विरोध का ऐसा ही एक मामला सामने आया। यहां एक तरफ कम और दूसरी तरफ ज्यादा रोड चौड़ीकरण का लोगों ने जमकर विरोध किया। विरोध में एक शख्स शीशी के अंदर हाथ में पेट्रोल लेकर चढ़ गया। उसका कहना था योगी बाबा की सरकार है। अन्याय न करेंगे न सहेंगे। प्रत्यक्षदर्शियों की दबी जुबान में वह नियम विरुद्ध काम होने पर मौजूद अफसरों को आत्मदाह की चेतावनी दे रहा था।

कम तो कहीं ज्यादा नाप
महाकुंभ 2025 में आने वाली संभावित भीड़ को देखते हुए शहर के कई इलाकों में रोड चौड़ीकरण का प्लान तैयार किया गया। इसमें संगमवाटिका से रसूलाबाद घाट तक, कीडगंज और सलोरी व चांदपुर सलोरी का इलाका प्रमुख रूप से चिन्हित किया गया। इन दिनों यहां पर रोड चौड़ीकरण का काम चल रहा है। शहर के चांदपुर सलोरी में बुधवार को पीडीए की टीम रोड चौड़ीकरण के लिए नपाई करने पहुंची थी। रोड चौड़ीकरण के लिए सड़क की नपाई का काम शुरू हुआ तो लोग विरोध पर उतर आए। विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि बीच रोड से छह-छह मीटर रोड चौड़ीकरण का यहां के लिए मानक निर्धारित है। मगर नाम करने वाले लोग एक तरफ कम और दूसरी तरफ ज्यादा सड़क बढ़ा रहे हैं।

दोनो तरफ बराबर दूरी
पीडीए के शीर्ष अफसरों से हुई वार्ता के अनुसार दोनों तरफ छह-छह मीटर लिया जाना चाहिए। मगर नपाई करने वाले अधिकारी इस मानक की अनदेखी कर रहे हैं। विरोध के दौरान एक वृद्ध हाथ में शीशी के अंदर पेट्रोल लेकर छत की रेलिंग पर चढ़ गया। उसका कहना था कि यदि नियमानुसार नपाई नहीं हुई तो वह आत्मदाह कर लेगा। इस तरह यहां रोड चौड़ीकरण में निर्धारित मानक की अनदेखी को लेकर जमकर विरोध किया गया। कहना था कि इसमें काम कराने वाले ठेकेदार के कर्मचारी व पीडीए के कुछ जिम्मेदारों की मिली भगत है। हालांकि इस तरह के आरोप पहली बार नहीं लगे हैं। रसूलाबाद में भी किसी तरफ कहीं ज्यादा तो कहीं कम सड़क के नाम में आरोप लगे थे।

चांदपुर सलोरी में इस तरह के मामले को लेकर विरोध हुआ है। ऐसी जानकारी या सूचना हमें नहीं है। यदि इस तरह का मामला सामने आया है, तो शिकायत मिलने पर जांच बाद कार्रवाई की जाएगी।
अजीत सिंह, सचिव पीडीए

Posted By: Inextlive