क्लिीनिक के अंदर फांसी पर लटकता मिला था कम्पाउंडरकचहरी में परिजनों ने किया चक्काजाम

प्रयागराज ब्यूरो । म्योर रोड पर डेंटल क्लिीनिक में काम करने वाले कम्पाउंडर की मौत को लेकर गुरुवार को कचहरी में जमकर बवाल हुआ। परिजनों समेत तमाम लोगों ने हंगामा किया और चक्काजाम कर दिया। जिससे अफरातफरी का माहौल रहा। परिजन डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग को लेकर अड़े थे। जिसकी वजह से शव का पंचनामा भी नहीं हो सका। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया।

फांसी पर लटका मिला कम्पाउंडर
राजापुर का रहने वाला रंजीत कुमार म्योर रोड स्थित डेंटल क्लिीनिक पर कम्पाउंडर का काम करता था। बुधवार को करीब रात आठ बजे रंजीत ने अपनी पत्नी अर्चना को फोन किया। कुछ देर में आने की बात कहकर उसने फोन काट दिया। करीब एक घंटे बाद सूचना मिली कि रंजीत ने फांसी लगा ली है। बदहवाश परिजन क्लिीनिक पहुंचे तो वहां शव फर्श पर रखा था। परिजन रोने बिलखने लगे। रात में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

सड़क पर किया चक्काजाम
गुरुवार को पुलिस ने परिजनों को रंजीत के शव का पंचनामा करने के लिए पोस्टमार्टम हाउस बुलाया। वहां पहुंचे परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज की मांग कर दी और पंचनामा करवाने से इंकार कर दिया। इसके बाद करीब एक बजे परिजन और तमाम परिचित पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंच गए। कार्यालय गेट पर परिजन सड़क पर बैठ गए। जिससे आवागमन ठप हो गया। कई लोगों ने पुलिस की बैरिकेडिंग सड़क पर आड़ी तिरछी लगा दी। ऐहतियातन पुलिस पहुंच गई। करीब दो घंटे तक हंगामा चलता रहा। इसके बाद कर्नलगंज पुलिस ने परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया तो परिजन माने। शुक्रवार को रंजीत के शव का डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराने का आश्वासन पुलिस ने परिजनों को दिया है।

घर में खत्म हो गया था आटा
रंजीत राजापुर में रहता था। घर में पत्नी अर्चना, दो बेटे और एक चार महीने की बेटी है। रंजीत के घर बुधवार को आटा खत्म हो गया था। रात में करीब आठ बजे रंजीत ने पत्नी अर्चना को फोन किया तो पत्नी ने बताया कि आटा खत्म हो गया है। इस पर रंजीत ने कुछ देर में आटा लेकर घर पहुंंचने की बात कही। मगर रंजीत नहीं पहुंच सका। घर पहुंंची तो उसके मरने की खबर।

Posted By: Inextlive