यूपीपीएससी का वेबसाइट दे रहा अभ्यर्थियों को दे रहा दर्द
वेबसाइट खुलने की स्पीड ने बढ़ाई अभ्यर्थियों की मुसीबत
ऑनलाइन आवेदन में घंटो होना पड़ रहा है परेशान prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: कोरोना महामारी के दौर में हुई डाक्टर्स व मेडिकल स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए पिछले दिनों यूपीपीएससी ने मेडिकल व हेल्थ सर्विसेज के अन्तर्गत महत्वपूर्ण पदों पर भर्ती निकाली थी। सीधी भर्ती के दौरान अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। लेकिन आवेदन करना अभ्यर्थियों के लिए मुसीबत बन गया है। यूपीपीएससी की वेबसाइट खुलने और सरवर धीमा होने के कारण घंटों प्रतियोगियों को जूझना पड़ रहा है। कुछ प्रतियोगियों ने आयोग से इसकी शिकायत भी की है। अभी तक शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आयोग का कहना है कि सरवर की समस्या स्थाई नहीं है। अचानक से आवेदकों की संख्या बढ़ने से ऐसी समस्या हुई है। जो जल्द ही दूर हो जाएगी। 3620 पदों पर होनी है भर्तीयूपीपीएससी की ओर से हेल्थ डिपार्टमेंट में एक्सपर्ट्स की 3620 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हुआ था। प्रतियोगियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। इसके बाद आयोग की ओर से 4 से 10 जून तक 130 पदों के लिए भर्ती निकाली गई। इसके लिए भी प्रतियोगियों से ऑन लाइन आवेदन मांगे गए थे। दोनों ही भर्तियों में ऑन लाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाने हैं। ऐसे में प्रतियोगियों की अचानक से बढ़ी संख्या के कारण सरवर में दिक्कत आने लगी। प्रतियोगी सुनील मौर्या ने ऑनलाइन आवेदन के समय काफी दिक्कत हो रही है। आवेदन पूरा करने और उसका प्रिंट लेने में घंटों का समय लग रहा है। जिससे समय की बर्बादी के साथ ही परेशानी भी हो रही है। प्रतियोगियों का कहना है कि आयोग को जल्द से जल्द प्रतियोगियों की समस्या को देखते हुए उसे ठीक करा देना चाहिए।