- सात जुलाई तक अभ्यर्थी आवेदन में वेबसाइट के जरिए कर सकेंगे सुधार

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: हेल्थ व मेडिकल सर्विसेज एलोपैथी के अन्तर्गत लोक सेवा आयोग की ओर से एक्सप‌र्ट्स की वैकेंसी निकाली गई थी। ऑनलाइन आवेदन के दौरान कई अभ्यर्थियों ने आवेदन में गलती की थी। ऐसे में आयोग ने ऐसे अभ्यर्थियों को त्रुटि सुधार करने का मौका दिया है। अभ्यर्थी 30 जून से 7 जुलाई तक आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपनी गलतियों में सुधार कर सकेंगे। तय तारीख तक सुधार न करने वाले अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा।

28 मई को जारी हुई थी वैकेंसी

यूपीपीएससी की ओर से सूबे के मेडिकल व हेल्थ सर्विसेज के अन्तर्गत रिक्त पदों के सापेक्ष 28 मई को एक्सप‌र्ट्स एलोपैथी की वैकेंसी का विज्ञापन जारी किया था। इसके अंतर्गत एक्सपर्ट के अलग-अलग 3,620 पद का विज्ञापन जारी किया था। इसमें गायनकोलाजिस्ट के 590, एनेस्थेटिस्ट के 590, पीडियाट्रिशियन के 600, रेडियोलाजिस्ट के 75, पैथोलाजिस्ट के 75, जनरल सर्जन के 590, जनरल फिजिशियन के 590, आफ्थलमोलाजिस्ट के 75, आर्थोपेडिशियन के 75, ईएनटी स्पेशियलिस्ट के 75, डर्मेटोलाजिस्ट के 75, साइकियाट्रिस्ट के 75, माइक्रोबायोलाजिस्ट के 30, फारेंसिक स्पेशियलिस्ट के 75, पब्लिक हेल्थ स्पेशियलिस्ट के 30 पदों पर भर्ती होनी है। अभ्यर्थियों से 28 जून तक आनलाइन आवेदन लिया गया।

आवेदन में गड़बड़ी करने वाले अभ्यर्थियों को सुधार को मौका दिया गया है। वह 7 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन में सुधार कर सकेंगे।

पुष्कर श्रीवास्तव, उपसचिव, यूपीपीएससी

Posted By: Inextlive