पीसीएस-2019 व 2020 की प्री परीक्षा का परिणाम तो उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग बदलने नहीं जा रहा है लेकिन फाइनल आंसर की ने आयोग के एक्सपट््र्स को कटघरे में खड़ा कर दिया है. फाइनल आंसर की जारी होने के बाद पता चला है कि कई सवालों के जवाब बदल दिये गये हैं. सवालों का जवाब डिलीट किये जाने को लेकर प्रतियोगी छात्रों का पारा चढऩे लगा है. संकेत मिले हैं कि इसे हाई कोर्ट में चुनौती भी दी जा सकती है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)।निम्नलिखित में किस जीव का रक्त सफेद होता है? पहले तिलचट्टा को सही माना था। अब उसे डिलीट कर दिया है। पीसीएस-2019 के प्रथम प्रश्नपत्र की डी-बुकलेट का 10वां प्रश्न।भारत में नियोजित विकास का विरोध किसने किया था? पहले विकल्प ए-महात्मा गांधी को सही माने थे। अब उसे डिलीट कर दिया है। पीसीएस-2019 के प्रथम प्रश्न पत्र की डी-बुकलेट का 140वां प्रश्नगमला और आलपीन किस भाषा के शब्द हैं? पहले विकल्प ए-फ्रेंच को सही माना गया। अब विकल्प सी-पुर्तगाली को सही मान रहे हैं। पीसीएस-2019 के द्वितीय प्रश्नपत्र की बी बुकलेट का तीसरा प्रश्न।पीतांबर में कौन सा समास है? पहले कर्मधारक समास को सही माना गया था, अब डिलीट कर दिया गया है। द्वितीय प्रश्न पत्र की बी-बुकलेट का आठवां प्रश्न।


गरीबी की संस्कृति का विचार प्रस्तुत किया था? पहले आस्कर लुईस को पहले माना था। अब उसे डिलीट कर दिया गया है। पीसीएस-2020 के प्रथम प्रश्न पत्र के ए-बुकलेट का सातवां प्रश्न।मिट्टी बचाओ आंदोलन कहां से शुरू हुआ था? पहले विकल्प सी-दरभंगा बिहार को सही माना था। अब विकल्प डी-होशंगाबाद मध्य प्रदेश को सही बता रहे हैं। प्रथम प्रश्नपत्र की बुकलेट ए का 81वां प्रश्न।

जगत+ईश = जगदीश में कौन सी संधि है? पहले विकल्प सी-व्यंजन को सही बताया गया। अब डिलीट कर दिया है। द्वितीय प्रश्नपत्र के ए-बुकलेट का प्रश्न संख्या 18.

Posted By: Inextlive