यूपीपीएससी ने घोषित किया पीसीएस-2019 का फाइनल रिजल्ट, मथुरा के विशाल टॉपर, प्रयागराज के युगांतर दूसरे स्थान पर
लखनऊ की डॉ पूनम गौतम तीसरे स्थान पर, प्रयागराज से किया है एमबीबीएस
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पीसीएस-2019 का फाइनल रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया। मथुरा के निवासी पुजारी के बेटे विशाल सारस्वत ने टॉप किया है। दूसरा स्थान प्रयागराज के रहने वाले युगांतर को मिला है। तीसरे स्थान पर रहीं डॉ पूनम गौतम का भी प्रयागराज से गहरा नाता है। उन्होंने एमएलएन मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की है। कुल 453 पदों के लिए चली रिक्रूटमेंट ड्राइव में 434 पदों पर सेलेक्शन घोषित किया गया है। 19 पद योग्य अभ्यर्थि न मिल पाने के कारण रिक्त रह गये हैं। इन सभी कैंडीडेट्स को 25 विभागों में विभिन्न पदों पर तैनाती मिलेगी। नियुक्त कोर्ट में चल रहे मुकदमे के फैसले से प्रभावित रहेगी। बुधवार को यूपीपीएससी ने रिजल्ट घोषित करने के साथ ही यह डिटेल भी अपडेट की है। पीसीएस-2019 रिक्रूटमेंट ड्राइवयूपीपीएससी ने 16 अक्टूबर 2019 को नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया था
इसमें पीसीएस के 453, एसीएफ के दो व आरएफओ के 53 पदों की भर्ती की जानी थी ऑनलाइन आवेदन 13 नवंबर तक लिए गए। आयोग ने 15 दिसंबर को प्रदेश के 19 जिलों में 1166 केंद्रों पर प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की।प्री एग्जाम का रिजल्ट 17 फरवरी 2020 को जारी किया गया
पीसीएस मेंस परीक्षा के लिए 6119 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये थे भर्ती के 388 पदों के सापेक्ष साक्षात्कार के लिए 811 अभ्यर्थी सफल हुए थे। आयोग में साक्षात्कार 28, 29, 30 जनवरी, एक, दो, तीन व चार फरवरी को लिया गया। साक्षात्कार में 808 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। ------- बिना इंटरव्यू के इन पदों पर सेलेक्शन उपकारापाल कर निर्धारण अधिकारी विपणन अधिकारी एवं विधि अधिकारी (मंडी परिषद) संप्रेक्षा अधिकारी विधि अधिकारी (पीडब्ल्यूडी तथा भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग) ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी ----- पीसीएस-2019 के टॉप टेन 1. विशाल सारस्वत, प्रकाश नगर मथुरा। 2. युगांतर त्रिपाठी, पुरा फतेह मोहम्मद नैनी प्रयागराज। 3. पूनम गौतम, शिवाजीपुरम् इंदिरानगर लखनऊ। 4. कुनाल गौरव, मुजफ्फरपुर प्रांत बिहार। 5. प्रियंका कुमारी, गांधीनगर अमनपुर कांशीराम नगर। 6. अभिषेक कुमार सिंह, रतनपुरा जिला मऊ। 7. कुंवर सचिन सिंह, खाजुरन धीमा बादलपुर जिला जौनपुर। 8. नीलिमा यादव, पर्यावरण कांप्लेक्स साउथ दिल्ली। 9. सिद्धार्थ पाठक, विकास कालोनी जिला वाराणसी। 10. विकल्प, माता वाली गली दिल्ली, ईस्ट दिल्ली। --------------- इन पदों पर नहीं मिले योग्य अभ्यर्थीयूपीपीएससी को पीसीएस 2019 में इन पदों पर योग्य अभ्यर्थी नहीं मिले हैं। इनमें सम्मिलित विस्तार सेवा अधिकारी श्रेणी-2 की एक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी की एक, जिला उद्यान अधिकारी श्रेणी-2 गे्रड-1 की दो, लेखा एवं सम्प्रेक्षाधिकारी की छह, पीडब्ल्यूडी में विधि अधिकारी की चार, जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक की एक, पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी की दो, खाद्य सुरक्षा अधिकारी के दो पद शामिल हैं।
परिणाम हाईकोर्ट में राज्य सरकार की ओर से दाखिल याचिका के अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा। सशर्त चयनितों को तय तारीख के अंदर समस्त शैक्षिक दस्तावेज जमा करने होंगे। श्रेणीवार, पदवार प्राप्तांक शीघ्र वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के तहत प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। जगदीश सचिव, यूपीपीएससी