कारपोरेट लुक में दिखेगी यूपीपीएससी बिल्डिंग
प्रयागराज ब्यूरो । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की इमारत आने वाले दिनों में फुल कारपोरेट लुक में नजर आयेगी। इसकी नई बिल्डिंग तैयार करने को मंजूरी मिल गयी है। नक्शा भी तैयार हो चुका है। इसमें पूरी इमारत 11 मंजिला बनाने की रोड मैप तैयार किया गया है। नई बिल्डिंग के प्रपोजल को शासन से भी मंजूरी मिल चुकी है। टोकन मनी के रूप में शासन स्तर से पांच करोड़ रुपये भी जारी कर दिए गए हैं। इससे पूरे प्रोजेक्ट का डीपीआर तैयार कराया जायेगा। डीपीआर फाइनल होने के बाद बिल्डिंग के निर्माण के लिए धन जारी किया जायेगा और निर्माण का काम शुरू हो पायेगा।
1937 में हुई थी स्थापना
यह बहुमंजिला भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। इसका निर्माण आयोग परिसर में ही होगा। उसमें चेयरमैन समेत सभी महत्वपूर्ण कार्यालय रहेंगे। बता दें कि आजादी से पहले प्रयागराज (पूर्व के इलाहाबाद) में एक अप्रैल 1937 को यूपीपीएससी की स्थापना हुई थी। पहले यह कार्यालय सरोजनी नायडू मार्ग पर स्थित था। वहां शिक्षा निदेशालय भवन के भीतर इसे स्थान मिला था। 1949-50 में इस कार्यालय को वर्तमान स्थल पर शिफ्ट किया गया था। आयोग परिसर में कार्यालय, गेस्ट हाउस और आवास भी हैं। यहां से सिविल सेवा, पुलिस सेवा और न्यायिक सेवा के लिए अधिकारियों का चयन होता है। इसके अलावा प्रदेश के सभी विभागों के लिए अधिकारियों और कुछ विभागों में तकनीकी पदों के लिए चयन किया जाता है।
आयोग ने भेजा था शासन को प्रस्ताव
भर्तियों के बढ़ते कार्य और आधुनिक जरूरतों को देखते हुए आयोग ने शासन को 11 मंजिला भवन निर्माण का प्रस्ताव भेजा था। शासन ने इस पर सहमति देने के साथ ही टोकन मनी भी स्वीकृत कर दी है। अब इसका डीपीआर तैयार कराया जाएगा। उसके बाद ठेका होगा और निर्माण शुरू हो जाएगा। इसकी लागत से 80 से 100 करोड़ रुपये तक आ सकती है। आयोग के अधिकारियों ने बताया कि बहुमंजिला भवन का निर्माण ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्यूरमेंट एंड प्रोडक्शन ) मोड पर होगा। उसमें प्रशासनिक कार्यालय, साक्षात्कार कक्ष, सदस्यों का कक्ष, सभागार आदि होगा।
आयोग के कर्मचारी आवास के लिए भी शासन से स्वीकृति मिल गई है। 24 चतुर्थ श्रेणी और 12 द्वितीय श्रेणी के कर्मचारी आवास का बजट शासन से स्वीकृत हो गया है। जल्द ही इसका निर्माण शुरू हो जाएगा। कर्मचारी आवास का निर्माण आयोग से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर सिविल लाइंस में होगा।
उप निदेशक पद पर लवकुश शरण पांडेय का चयन
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो विभाग में उप निदेशक के एक पद पर भर्ती का परिणाम जारी कर दिया है। इस पद पर अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी लवकुश कुमार पांडेय का चयन किया गया है। आयोग ने उप निदेशक के पद पर सीधी भर्ती से चयन के लिए 2020-21 में विज्ञापन जारी किया था। तब एक पद के सापेक्ष 289 अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन किया था। मेरिट के आधार पर पांच अभ्यर्थियों को दो मई को साक्षात्कार के लिए आयोग में बुलाया गया। साक्षात्कार में चार अभ्यर्थी उपस्थित हुए और उसमें से यह चयन किया गया है। आयोग के उप सचिव विजय प्रताप सिंह ने बताया कि चयनित अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए संबंधित विभाग को संस्तुति की जाएगी।