सिद्धार्थ यादव ने किया पीसीएस टॉप
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने घोषित किया पीसीएस 2015 का फाइनल रिजल्ट
दूसरे स्थान पर मंगलेश दुबे व तीसरे पर प्रशांत तिवारी 530 रिक्त पदों में 521 को मिली सफलता ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा 2015 का फाइनल रिजल्ट सोमवार की देर रात घोषित कर दिया। पीसीएस 2015 परीक्षा परिणाम में सिद्धार्थ यादव ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर प्रतापगढ़ के मंगलेश दूबे रहे हैं। तीसरे स्थान पर अम्बेडकरनगर के प्रशांत तिवारी हैं। टॉप टेन की सूची में कोई भी महिला अभ्यर्थी नहीं है। पीसीएस 2015 में 530 रिक्तियों की सापेक्ष कुल 521 को सफलता मिली है। नौ पद रह गए खालीआयोग की तरफ से रिजल्ट जारी किए जाने के संकेत सुबह ही मिल गए थे। इससे अभ्यर्थी जोश में थे। सुबह से ही आयोग दफ्तर पर अभ्यर्थियों का आना-जाना लगा हुआ था। कई बार हल्ला मचा कि रिजल्ट घोषित हो गया है। सुनकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आयोग दफ्तर पहुंचे लेकिन रात साढ़े नौ बजे तक उन्हें निराश होना पड़ा। पहली बार ऐसा हुआ जब नौ पद खाली रह गए। इसका इंटरव्यू 22 दिसम्बर 2015 से 24 फरवरी 2016 तक हुआ था। इसकी लिखित परीक्षा का परिणाम एक दिसम्बर 2015 को घोषित हुआ था। उक्त परिणाम आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। प्राप्तांक एवं कट ऑफ शीघ्र प्रदर्शित किए जाएंगे।
ये हैं डिप्टी कलेक्टर के टॉप टेन --------------------- 1. सिद्धार्थ यादव 2. मंगलेश दुबे 3. प्रशांत तिवारी 4. सौरभ भट्ट 5. नीतिश कुमार सिंह 6. अजय कुमार राय 7. गौरव रंजन श्रीवास्तव 8. अभिषेक पाठक 9. प्रशून द्विवेदी 10. राकेश कुमार कुछ प्रमुख पदों पर चयन ---------------- डिप्टी कलेक्टर 32 डिप्टी एसपी 16 एडीआईओएसस/डिस्टिक बेसिक एजुकेशन ऑफिसर 03 असिस्टेंट कमिश्नर कामर्सियल टैक्स 114 बीडीओ 16 असिस्टेंट कमिश्नर इंडस्ट्री 84 डिस्टिक सप्लाई ऑफिसर ग्रेड टू 09 डिस्ट्रिक प्रोबेशन ऑफिसर 08 कामर्शियल टैक्स ऑफिसर 55 नायाब तहसीलदार 62 डिस्ट्रिक बैकवर्ड क्लास वेलफेयर ऑफिसर 10 यूपी एग्रीकल्चर सेवा 03 सब रजिस्ट्रार 27 ट्रेजरार आफिसर 09 असिस्टेंट लेबर कमिश्नर 03 हाटिकल्चर ऑफिसर ग्रेड वन 02 पूर्व डीजीपी का बेटा है टॉपरपीसीएस 2015 में टॉप करने वाले सिद्घार्थ यादव सूबे के पूर्व डीजीपी जग मोहन यादव के बेटे हैं। मूलरूप से जौनपुर जिले के मछली शहर एरिया के तलहटी गांव के रहने वाले सिद्धार्थ ने बताया कि उन्होंने एमएनएनआईटी इलाहाबाद से बीटेक किया है। उन्हें सफलता तीसरे प्रयास में मिली है। उन्होंने आई नेक्स्ट से बातचीत में बताया कि वह लखनऊ में रहकर तैयारी करते थे। वर्तमान समय में वह मुबई में हैं। उन्होंने अपने पिता को प्रेरणास्रोत बताया है।