इंस्टाग्रामपर बेच रहा था यूपी बोर्ड का पेपर, प्रतियोगी छात्र गिरफ्तार
प्रयागराज (ब्यूरो)। दारागंज पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली कि बक्शी बांध मोहल्ले में रहने वाला एक छात्र अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र बेच रहा है। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि आशुतोष त्रिवेदी है। वह मूल रूप से गोंडा का रहने वाला है और दारागंज में किराए के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है। छानबीन करती पुलिस उसके के पास पहुंची और उसके मोबाइल को चेक किया तो चौंकाने वाली बात सामने आई। पुलिस के मुताबिक, छात्र के इंस्टाग्राम अकाउंट को चेक करने पर पता चला कि उसने 29 मार्च की रात एक मैसेज पोस्ट किया था। इसमें एक हस्तलिखित प्रश्न पत्र की फोटो पोस्ट की गई थी। साथ ही लिखा था कि यूपी बोर्ड की अंग्रेजी परीक्षा का प्रश्न पत्र जिसे भी चाहिए व रुपए देकर ले सकता है.
मोहित ने दिया था प्रश्न पत्र
पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो छात्र ने बताया कि उसे यह प्रश्न पत्र गोंडा के लक्ष्मीपुर मांझा निवासी मोहित मिश्रा ने 29 मार्च को रात व्हाट्सएप से भेजा था। इसके बाद ही उसने अपने इंस्टाग्राम ग्राम अकाउंट पर यह पोस्ट किया था। उसने यह भी बताया कि इस प्रश्न पत्र को उसने गोंडा के ही रहने वाले अपने मित्र प्रशांत सिंह और प्रेम चक्रवर्ती को भी भेजा गया था। पुलिस ने उसके मोबाइल की जांच की तो आरोपी के व्हाट्सएप अकाउंट से उसके दोनों दोस्तों को प्रश्न पत्र भेजने के रिकॉर्ड भी मिले। दारागंज थान प्रभारी ने बताया कि आरोपी का यह कृत्य आईटी एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं में अपराधिक कृत्य है ऐसे में उसके और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। साथ ही एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उसके दोस्तों की तलाश की जा रही है।
हस्तलिखित था प्रश्नपत्र, ठगी के लिए किया था खेल
दारागंज पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपित छात्र की ओर से इंस्टाग्राम पर जो प्रश्न पत्र की फोटो पोस्ट की गयी थी वह हस्तलिखित और नकली था। इसका यूपी बोर्ड अंग्रेजी प्रश्न पत्र से मिलान किया गया तो यह बिल्कुल भिन्न पाया गया। इससे माना जा रहा है कि आरोपित और उसके साथी नकली प्रश्न पत्र भेजकर छात्रों से रुपये ठगना चाहते थे।