सूबे के 32 केन्द्रों पर एक से तीन विषय की परीक्षा फिर से होगी

16 मार्च से शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा

32 केन्द्रों की परीक्षा निरस्त करने की संस्तुति (एक या दो विषयय)

10 स्कूलों को डिबार किए जाने की संस्तुति

03 केन्द्रों की कापियों की होगी स्क्रीनिंग

25 मार्च के बाद की परीक्षा में शिकायतों की चल रही जांच

सामूहिक नकल की पुष्टि पर डायरेक्टर ने दिया आदेश, संख्या और बढ़ेगी

ALLAHABAD: सूबे में परीक्षाओं का आगाज हुआ तब रिजल्ट जरूर सामने आ गया था लेकिन सरकार का गठन नहीं हुआ था। नकल माफियाओं को लगा कि जब तक सरकार हरकत में आएगी वह अपना काम कर चुके होंगे। वह अपने मकसद में काफी हद तक सफल भी हो गए। लेकिन, सवाल खड़े होने लगे तो सरकार को सख्त होना पड़ा। शासन की सख्ती पर अफसर भला खामोशी ओढ़े कैसे पड़े रहते। नतीजतन शुरू हो गया कड़ाई का दौर। अब कार्रवाई के दौर की शुरुआत हो चुकी है। मंगलवार को सामने आए 25 मार्च तक की परीक्षाओं पर फैसले में 32 केन्द्रों पर एक या दो विषयों की परीक्षा निरस्त कर दी गई। दस केन्द्रों को डिबार करने की संस्तुति माध्यमिक शिक्षा परिषद को प्राप्त हो गई और तीन विद्यालयों की एक-एक विषय की कापियों के मूल्यांकन के दौरान स्क्रीनिंग कराने का आदेश दे दिया गया। खास बात यह है कि चिराग तले ही सबसे ज्यादा अंधेरा मिला। पर्चा लीक का मामला भले ही बरेली, बलिया और महराजगंज में सामने आया हो लेकिन सबसे ज्यादा विषयों की परीक्षाएं इलाहाबाद में निरस्त की गई हैं। परीक्षाओं का मॉनिटर करने के लिए सरकार ने पब्लिक का सहयोग लेने का निर्णय लिया है। ह्वाट्सएप नंबर जारी करके पब्लिक से आग्रह किया गया है कि वह सूचनाओं के साथ फोटोग्राफ शेयर करे।

परीक्षाएं निरस्त

इलाहाबाद

शुभम् इंटर कालेज बड़गोहना खुर्द करमा में इंटरमीडिएट की हिन्दी द्वितीय प्रश्नपत्र व सामान्य हिन्दी द्वितीय प्रश्नपत्र

श्रीमति विमला देवी इंटर कालेज सोरांव पर हाईस्कूल गणित व गृह विज्ञान प्रश्नपत्र

आदर्श बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ऊंचडीह में इंटर भौतिक विज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र

मोती लाल नेहरू इंटर कालेज कौंधियारा के इंटर भौतिक विज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र

मो.यासीन इंटर कालेज मांडा में हाईस्कूल गणित, प्रारम्भिक गणित व गृह विज्ञान प्रश्नपत्र

श्रीमती गुलाबकली बालिका इंटर कालेज हाईस्कूल गणित, प्रारम्भिक गणित व गृहविज्ञान की परीक्षाएं

भगवान सिंह इंटर कालेज डोहरिया में हाईस्कूल गणित व गृह विज्ञान की परीक्षाएं

मंगला प्रसाद इंटर कालेज बामपुर मांडा में इंटर इतिहास व हाईस्कूल विज्ञान की परीक्षा

अलीगढ़

किसान जनता कृषि सह शिक्षा समिति इंटर कालेज में हाई स्कूल हिन्दी की परीक्षा

मथुरा प्रसाद उ.मा.वि। में इंटर रसायन विज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा

मऊ

महर्षि दयानंद इंटर कालेज मऊ में इंटर भौतिक विज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र

बन अवध इंटर कालेज ललितपुर मऊ में इंटर भौतिक विज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र

जय मां विध्यवासिनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढाढाचवर मऊ में हाईस्कूल गणित व गृहविज्ञान

फतेहपुर

नेशनल हायर सेकेण्डरी स्कूल जहानाबाद में हाईस्कूल विज्ञान

जौनपुर

सार्वजनिक इंटर कालेज गोहका, लालबहादुर शास्त्री इंटर कालेज बीबीपुर, में हाईस्कूल विज्ञान की परीक्षा

स्व.राज बहादुर सिंह इंटर कालेज करौरा में इंटर भौतिक विज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र

बहराइच

कु विजय लक्ष्मी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गजाधरपुर में इंटर भौतिक विज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र

बस्ती

उदयराज सह शिक्षा माध्यमिक विद्यालय चिलाखोर में हाईस्कूल विज्ञान

औरैया बाल विकास संस्थान इंटर कालेज व एसजीएस इंटर कालेज बिधूना में हाईस्कूल गणित

भदोही

डॉ। लोहिया इंटर कालेज सागरपुर बवई व एमजीएस एसपीएम इंटर कालेज बिसौली की हाईस्कूल विज्ञान

गाजीपुर

विपिन बिहार उ.मा.वि। होलीपुर इंटर रसायन विज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र

फर्रुखाबाद

रक्षा देवी इंटर कालेज खिमसेपुर इंटर रसायन विज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र

आजमगढ़

विवेकानंद इंटर कालेज हाईस्कूल हिन्दी

श्रीमती रत्ती देवी महावीर बालिका इंटर कालेज इंटर भौतिक विज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र

रमावति उ.मा.वि। हाईस्कूल गणित, प्रारम्भिक गणित व गृह विज्ञान के साथ

मां शारदा इंटर कालेज सराय त्रिलोचन बांसगांव में इंटर गृह विज्ञान

गोण्डा

संत कबीर इंटर कालेज परसदा में इंटर रसायन विज्ञान प्रथम

ये स्कूल होंगे डिबार

चौधरी कन्ही सिंह इंटर कालेज बिजौली, अलीगढ़

श्री दोदराम सिंह इंटर कालेज दारा नगर, शाहजहांपुर

श्रीमती मिथिलेश कुमार इंटर कालेज, बदायूं

विद्यावती कन्या इंटर कालेज रूदायन, प्रतापगढ़

लाल बहादुर उ.मा.वि। गोपालपुर बिनैका, प्रतापगढ़

श्रीमती मीरा देवी इंटर कालेज बॉकी, देवरिया

कौलेश्वर स्मारक इं। कालेज बेलकुण्डा, आजमगढ़

सिद्दीकिया इंटर कालेज कोटवारी, बलिया

आदर्श बालिका इंटर कालेज, मऊ

ग्राम समाज उ.मा.वि। उटवारा, अलीगढ़

यहां की कापियों पर रखेंगे नजर

पंकज स्मारक कन्या इंटर कालेज बहजोई, संभल

अजय पाल उ.मा.विद्यालय, संभल

(यहां स्क्रीनिंग 20 मार्च को आयोजित परीक्षाओं के कापियों की होगी)

प्रताप किसान जनता आदर्श इंटर कालेज, बरेली

( यहां 21 मार्च को सायंकालीन सत्र की परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं की स्क्रीनिंग होगी)

केन्द्रों और वहां पर हुई जिन विषयों की परीक्षाएं निरस्त करने का निर्देश हुआ है। उसकी सूची जारी कर दी गई है। इसके साथ ही जिन विद्यालयों को डिबार करने की संस्तुति हुई थी। उन सभी की सूची जारी कर दी गई है।

-शैल यादव

सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद

परीक्षा छोड़ने में टॉप थ्री

अलीगढ़ 24477

इलाहाबाद 24163

हरदोई 24249

परीक्षार्थी अब तक छोड़ चुके परीक्षा 525021

अपर सचिव शिवलाल ने ह्वाट्सएप नंबर 9454457241 पर पब्लिक से शिकायत और फोटोग्राफ भेजने का किया आग्रह

Posted By: Inextlive