डेट लाइन के टारगेट से चूका यूपी बोर्ड
24 अप्रैल से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा
कोरोना महामारी के कारण इस बार बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत 24 अप्रैल से हो रही है। बोर्ड की ओर से परीक्षा को लेकर समय सारिणी पहले ही जारी की जा चुकी है। यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार कुल 56 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल होंगे। 22 फरवरी तक यूपी बोर्ड को जारी करना था सेंटर्स की फाइनल सूची - टेक्निकल दिक्कत के कारण नहीं जारी हो सकी सेंटर्स की फाइनल लिस्ट prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए सेंटर्स को फाइनल करके उनकी फाइनल लिस्ट जारी करने के लिए बोर्ड की तरफ से 22 फरवरी की डेट निर्धारित की गई थी। लेकिन बोर्ड अपनी ही निर्धारित डेट तक सेंटर्स की फाइनल लिस्ट जारी नहीं कर सका। ऐसे में सेंटर्स की लिस्ट जारी होने में अभी और समय लगेगा। 24 अप्रैल से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाकोरोना महामारी के कारण इस बार बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत 24 अप्रैल से हो रही है। बोर्ड की ओर से परीक्षा को लेकर समय सारिणी पहले ही जारी की जा चुकी है। यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार कुल 56 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल होंगे।
वर्जनकुछ टेक्निकल दिक्कत के कारण सेंटर्स की सूची फाइनल नहीं हो सकी। सेंटर्स की सूची फाइनल करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इसी सप्ताह लिस्ट जारी हो जाएगी।
दिव्यकांत शुक्ल, सचिव, यूपी बोर्ड