यूपी बोर्ड के अंकसुधार परीक्षा का रिजल्ट घोषित
प्रयागराज (ब्यूरो)। यूपी बोर्ड की ओर से आयोजित हुई अंक सुधार परीक्षा में दसवीं में में कुल 37952 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। इसमें संस्थागत स्टूडेंट्स की संख्या 36809 व व्यक्तिगत स्टूडेंट्स की संख्या 1143 रही। परीक्षा के दौरान 33042 संस्थागत व 834 व्यक्तिगत परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें से 30744 कुल परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए। इसमें संस्थागत स्टूडेंट्स की संख्या 30107 व व्यक्तिगत स्टूडेंट्स की संख्या 637 रही। बालक व बालिकाओं के सफल प्रतिशत को देखे तो बालकों का सफल प्रतिशत 89.59 व बालिकाओं का 92.90 रहा।
इंटर में 34583 स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा
इंटरमीडिएट की अंक सुधार परीक्षा को देखे तो इसके लिए कुल 41381 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। जिसमें सफल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 34583 रही। इसमें संस्थागत स्टूडेंट्स की संख्या 24814 व व्यक्तिगत स्टूडेंट्स संख्या 2079 रही। परीक्षा में संस्थागत उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का प्रतिशत 76.02 और व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 74.81 है। परीक्षा में कुल शामिल 34583 परीक्षार्थियों में बालकों की संख्या 23118 व बालिकाओं की संख्या 11465 रही। जबकि सफल होने वाले स्टूडेंट्स में बालकों की संख्या 17305 व बालिकाओं की संख्या 9588 रही।