यूपी बोर्ड परीक्षा: डबल लॉक में रहेंगे पेपर, तीन लेयर में चेकिंग
प्रयागराज (ब्यूरो)। ब्रीफिंग के वक्त जिला विद्यालय निरीक्षक ने परीक्षा को लेकर की गई तैयारियों का ब्योरा सार्वजनिक किया। सबसे पहले उन्होंने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की संख्या की जानकारी दी। कहा कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट को मिलाकर बोर्ड परीक्षा में कुल 186899 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए कुल 321 विद्यालयों को सेंटर बनाया गया है। सभी केंद्रो का मुआयना परीक्षा के मानकों को ध्यान में रखते हुए किया जा चुका है। इनमें से 38 परीक्षा केंद्र संवेदनशील और 24 को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। इस तरह के सभी 62 केंद्रों पर परीक्षा के वक्त विशेष नजर रखी जाएगी। आठ हजार 323 शिक्षक परीक्षा केंद्रों पर बतौर कक्ष निरीक्षक ड्यूटी करेंगे। इन सभी की ड्यूटी बोर्ड द्वारा ऑन लाइन ड्यूटी लगाई जा चुकी है।
परीक्षा केंद्रों होंगे स्टैटिक मजिस्टे्रट
परीक्षा के वक्त सभी 321 केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए जाएंगे। सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा समाप्त होने और कॉपी सील होने तक सेंटर पर मौजू रहेंगे। कहा कि सभी केंद्रों पर रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है। परीक्षा के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। प्रधानाचार्य केके त्रिपाठी को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संसारपुर को डीएम द्वारा कंट्रोल रूम का नोडल नियुक्त किया गया है। कंट्रोल रूम में परीक्षा से सम्बंधित सारी डिटेल और जानकारी अपडेट होगी। परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर जोन व सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट द्वारा औचक निरीक्षण किया जाएगा।
बोर्ड परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 08 से शुरू होकर 11 बजकर 15 मिनट तक चलेगी।
द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 02 बजे से शुरू होगी और 05 बजकर 15 मिनट पर समाप्त होगी।
परीक्षा शुरू होने से पहले केंद्रों के गेट पर छात्रों की तलाशी ली जाएगी।
कोई भी छात्र या छात्रा केंद्र के अंदर नकल सामग्री लेकर प्रवेश नहीं करने पाएगा।
छात्रों की चेकिंग महिला टीचर द्वारा की जाएगी।
डीएम ने कहा है कि चेकिंग के वक्त गेट पर महिला टीचर की ड्यूटी लगाई जाए।
हाईस्कूल के परीक्षार्थियों का स्टेटस
प्रकार बालक बालिका कुल
संस्थागत 50181 43116 93297
व्यक्तिगत 166 96 262
टोटल 50347 43212 93559
इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की संख्या
प्रकार बालक बालिका कुल
संस्थागत 45863 39685 96044
व्यक्तिगत 5174 2618 93340
टोटल 51037 42302 93340
हाईस्कूल व इंटर की कुल छात्र संख्या
प्रकार बालक बालिका कुल
संस्थागत 96044 82801 178845
व्यक्तिगत 5340 2714 8054
टोटल 101384 85515 186899