यूपी बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा टली, अब 22 को
प्रयागराज (ब्यूरो)।यूपी बोर्ड की 15 जुलाई को होने वाली हाईस्कूल की कंपार्टमेंट व इंप्रूवमेंट एवं इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा टल गई है। यह परीक्षा अब 22 जुलाई को दो पालियों में कराई जाएगी। हाईस्कूल की परीक्षा पहली पाली और इंटरमीडिएट की दूसरी पाली में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह आठ से 11.15 बजे और दूसरी पाली का समय दोपहर दो से शाम 5.15 बजे है। यह परिवर्तन 15 जुलाई को सावन की शिवरात्रि होने व उस दिन कांवडिय़ों की भीड़ होने को ध्यान में रखते हुए किया गया है। कुछ जिला विद्यालय निरीक्षकों ने इस कारण परीक्षा टालने की मांग की थी।वर्चुअल मिटिंग में दिये निर्देश
यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि हाईस्कूल में कंपार्टमेंट व इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए 18,400 छात्र-छात्राओं ने और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 26,269 विद्यार्थियों ने आनलाइन आवेदन किए थे। परीक्षा की तिथि और आयोजन के संबंध में बोर्ड सचिव ने सोमवार को क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिव एवं जिला विद्यालय निरीक्षकों के साथ वर्चुअल बैठक की। इसमें महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनन्द भी वर्चुअल जुड़े। जिला विद्यालय निरीक्षकों को बताया गया कि परीक्षा केंद्र के भीतर परीक्षार्थी मोबाइल या इलेक्ट्रानिक्स उपकरण नहीं ले जा सकेंगे। वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा कराई जाएगी। प्रश्नपत्रों के रखरखाव की व्यवस्था मुख्य परीक्षा की तरह स्ट्रांग रूम में डबल लाक अलमारी में रहेगी। स्ट्रांग रूम सीसीटीवी से युक्त होंगे और वह 24 घंटे क्रियाशील रहेंगे। केंद्र व्यवस्थापक, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रश्नपत्रों के बंडल खोले जाएंगे।