जेल से लिखी सफलता की इबारत
जेल से परीक्षा देने वाले 74.67 फीसदी इंटर और 60.49 फीसदी हाईस्कूल में सफल
जेल में बंद होने के बाद भी यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले बंदियों के हाथ भी अच्छी सफलता लगी है। जेल से परीक्षा में शामिल होने वाले 74.67 फीसदी इंटर और 60.49 फीसदी हाईस्कूल में सफल घोषित किए गए हैं। कई जेलों में शत-प्रतिशत पास इंटरमीडिएट के रिजल्ट में मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, शाहजहांपुर, खीरी, सीतापुर, हरदोई और लखनऊ की जेलों में बंद रह कर परीक्षा देने वाले सभी बंदी सफल घोषित किए गए हैं। हाईस्कूल में फिरोजाबाद, गाजियाबाद, मेरठ, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव और रायबरेली की जेल से परीक्षा में एपीयर हुए सभी छात्र सफल घोषित किए गए हैं। खास बात यह है कि दोनों क्लासेज में कोई भी महिला बंदी परीक्षा में शामिल नहीं हुई थी। इंटरमीडिएट में 25 और हाईस्कूल में 11 बंदियों ने परीक्षा नहीं दी।