यूपी बोर्ड के अपर सचिव शिव प्रकाश द्विवेदी का निधन
प्रयागराज- यूपी बोर्ड के प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव शिव प्रकाश द्विवेदी का सोमवार को निधन हो गया। 17 अप्रैल को कोरोना संक्रमित होने के बाद उनका एसआरएन में इलाज चल रहा था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। शिव प्रकाश द्विवेदी 1995 बैच के पीईएस अधिकारी थे। वह विभिन्न जिलों में शिक्षा विभाग में अलग-अलग पदों पर रहे। प्रयागराज के मांडा ब्लाक के चिलबिला गांव के रहने वाले शिव प्रकाश द्विवेदी ने मंगला प्रसाद इंटर कालेज बामपुर से अपनी आरम्भिक शिक्षा पूरी की। इसके बाद इलाहाबाद यूनिवíसटी से उच्च शिक्षा प्राप्त की। उनके सहज, सरल और मिलनसार व्यक्तिव के कारण लोग हमेशा उन्हें स्नेह करते थे। उन्होंने अपने पिता स्व। त्रियुगी नारायण द्विवेदी व माता स्व। सूर्या देवी के नाम से 21-21 हजार के पुरस्कार की शुरुआत भी यूपी बोर्ड के मेधावियों के लिए की थी।
शिक्षा विभाग में शोक की लहरशिव प्रकाश द्विवेदी के निधन का समाचार मिलते ही शिक्षा विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला, डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा, समेत अन्य शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अपनी श्रद्धांजलि अíपत की। उधर शिव प्रकाश द्विवेदी के निधन पर एजी आफिस के कर्मचारी नेता सुनील कुमार पाण्डेय व अन्य लोगों ने भी अपने श्रद्धा सुमन अíपत करते हुए उन्हें याद किया। श्रद्धांजलि अíपत करने वालों में सन्तोष सिंह प्रधानाचार्य मंगला प्रसाद इण्टर कालेज, जेएन सिंह, पूर्णेन्दु मिश्र, अनुज पाण्डेय, पारसनाथ, आशुतोष शर्मा आदि शामिल रहे।