- ऑनलाइन एग्जाम को लेकर यूनिवर्सिटी ने वीडियो किया अपलोड

- वीडियो में ऑन लाइन एग्जाम में लॉगिन से लेकर कापी अपलोड करने का बताया प्रोसेस

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की ऑनलाइन होने वाली वार्षिक परीक्षाओं में अब स्टूडेंट्स को परेशान नहीं होना पड़ेगा। यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स की हेल्प के लिए ऑन लाइन एग्जाम कैसे दें? इसके लिए ट्रेंड करने की व्यवस्था की है। यूनिवर्सिटी की ओर से स्टूडेंट्स के लिए ऑन लाइन परीक्षा को आसान बनाने के लिए 05:47 मिनट का ट्यूटोरियल वीडियो और फ्लोचार्ट तैयारकराया गया है। जिसमें परीक्षा में शामिल होने के तरीके की जानकारी दी गई है। साथ ही पीडीएफ बनाने और उसे सही प्रकार से अपलोड करने के बारे में भी विस्तार से बताया गया है।

एग्जाम के बाद पीडीएफ बनाकर करना होगा अपलोड

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी और उसके संघटक कालेजों में कोरोना महामारी को देखते हुए ऑन लाइन परीक्षाएं कराने की व्यवस्था की गई है। लेकिन कोरोना महामारी के दौरान लास्ट सेशन की ग्रेजुएशन लास्ट इयर, पीजी व प्रोफेशन कोर्स के लास्ट सेमेस्टर की ऑन लाइन परीक्षाओं के दौरान स्टूडेंट्स के सामने कई तरह की दिक्कतें आयी थी। जिससे यूनिवर्सिटी को भी परेशानी हुई थी। इसी को देखते हुए यूनिवर्सिटी की ओर से इस बार परीक्षा के पहले ये वीडियो तैयार कराकर स्टूडेंट्स को ट्रेंड किया जा रहा है। क्योकि लास्ट सेशन की परीक्षा के दौरान बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स को कापियों का पीडीएप तैयार करके उसे पोर्टल पर अपलोड करने में दिक्कत हुई थी। जिसके कारण कई स्टूडेंट्स कापियां लेकर यूनिवर्सिटी में जमा करने पहुंचने लगे थे। इससे यूनिवर्सिटी को भी मूल्यांकन में दिक्कत हुई थी। इन समस्याओं से बचने के लिए यूनिवर्सिटी की ओर से ये व्यवस्था की गई है। एग्जाम कंट्रोलर प्रो। रमेन्द्र सिंह ने बताया कि तीन अप्रैल से शुरू हो रही परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए ये वीडियो तैयार किया गया है। जिससे स्टूडेंट्स को ऑन लाइन परीक्षा देने और उसकी कापियों का पीडीएफ बनाकर उसे पोर्टल पर अपलोड करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो सके। एग्जाम कंट्रोलर ने बताया कि कि स्टूडेंट्स चार्ट का प्रिंटआउट लेकर परीक्षा के दौरान उसे अपने पास रख सकते है। जिससे प्रोसेस को करने में किसी भी प्रकार की गलती ना हो सके। साथ ही स्टूडेंट्स को ये भी बताया गया है कि पीडीएफ एक ही बार में अपलोड करना होगा।

- स्टूडेंट्स को ऑनलाइन एग्जाम में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो। इसके लिए वीडियो तैयार करके उसे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

प्रो। रमेन्द्र सिंह

एग्जाम कंट्रोलर, इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी

Posted By: Inextlive