ऑफलाइन होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं को कैंसिल करने की मांग को लेकर छात्रों का चल रहा प्रदर्शन और विरोध के आगे आखिरकार यूनिवर्सिटी प्रशासन को झुकना ही पड़ा. यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से इवेन नम्बर 2468 की आफ लाइन होने वाली परीक्षाओं का कैंसिल करने का फैसला लिया गया है. इस बारे में यूनिवर्सिटी की परीक्षा समिति की ओर से गुरुवार को आपात बैठक हुई. जिसमें सेमेस्टर परीक्षाओं को कैंसिल करने के निर्णय के साथ ही सभी स्टूडेंट्स को प्रमोट करने का फैसला लिया गया है. इस बारे में यूनिवर्सिटी की ओर से निर्देश भी जारी कर दिया गया है. जिसके साथ ही छात्रों का आफलाइन होने वाली परीक्षाओं को लेकर चल रहा विरोध भी खत्म हो गया.


प्रयागराज (ब्यूरो)। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक की ओर से लिए गए फैसले में कहा गया है कि इन सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को उनके इंटरनल असिस्मेंट के आधार पर प्रमोट किया जाएगा। प्रमोट होने वाले स्टूडेंट्स की क्लासेस दीपावली की छुट्टियों के बाद शुरू होगी। इस बारे में पीआरओ डॉ। जया कपूर ने बताया कि क्लासेस ऑन लाइन और आफ लाइन दोनों मोड में संचालित की जाएगी। जिससे क्लासेस करने में स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो सके। आफ लाइन क्लासेस 17 दिसंबर से कोविड प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए संचालित की जाएगी। मार्च के दूसरे सप्ताह से फाइनल परीक्षा
गुरुवार को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के परीक्षा समिति की बैठक में फाइनल परीक्षाओं को लेकर भी निर्णय लिया गया है। यूनिवर्सिटी की फाइनल परीक्षाएं मार्च के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी। फाइनल परीक्षाएं भी आफ लाइन मोड में ही आयोजित होगी। हालांकि इस दौरान भी कोरोना प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा। गौरतलब है कि कोरोना को देखते हुए स्टूडेंट्स आफलाइन में सेमेस्टर परीक्षाओं के आयोजन का विरोध कर रहे थे।

Posted By: Inextlive