सुसाइड करने वाले बेटे की बॉडी पर बिलख रहे पिता की मजबूरी सुनकर शिवकुटी थानेदार का दिल मानों मोम हो गया. ढांढस बंधाते हुए जेब से दो हजार रुपये निकाल और गमजदा पिता को पकड़ा दिए. इसके बाद बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिए. थानेदार द्वारा इस इंसानियत भरे कार्य की मौजूद हर शख्स सराहना करने से खुद को नहीं रोक सका. मामला शिवकुटी थाना के रसूलाबाद कांशीराम कॉलोनी का है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। शिवकुटी थाना क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी में शनिवार रात सागर (18) ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। बताते हैं कि वह मेहनत मजदूरी करके मां बाप की सेवा किया करता था। उसके पिता श्याम किशोर की भी तबीयत ठीक नहीं रहती। इकलौते बेटे की मौत पर वह बिलख रहा था। सूचना पर थाना प्रभारी पहुंचे और बॉडी को पोस्टमार्टम भेजने की प्रकिया छानबीन के बाद शुरू की गई। यह देखते हुए मृतक सागर का पिता सुबकते हुए पोस्टमार्टम कराने से मना करने लगा। जब पुलिस द्वारा उससे वजह पूछी गई तो बोला साहब मेरे पास पैसे बिल्कुल नहीं हैं। बात जब सिपाहियों द्वारा थाना प्रभारी को बताई गई तो वह जेब से दो हजार रुपये निकाले और गमजदा पिता को सांत्वना देते हुए पकड़ा दिए। उस गरीब के लिए थानेदार द्वारा की गई यह मदद बहुत बड़ी तो नहीं, पर मुसीबत में वह बड़ी से कम भी नहीं रही। वर्दी की इस इंसानियत को देखकर लोग तारीख करने से खुद को नहीं रोक सके।

गमजदा उस शख्स के पास पैसे बिल्कुल नहीं थे, जब यह बात मालूम चली तो उस वक्त जितना संभव था हमने मदद कर दी। अंतिम संस्कार में जो जरूरत होगी उसकी मदद कराई जाएगी।मनीष कुमार त्रिपाठी, थाना प्रभारी शिवकुटी

Posted By: Inextlive