दोस्त के घर काम दिलाने व घर दिखाने का उसे दिया गया था झांसाक्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: लोगों के घर बर्तन चौका करके जीवन यापन करने वाली महिला की मजबूरी का फायदा उठाने की कोशिश की गई. काम दिलाने का झांसा देकर उसे घर दिखाने के बहाने तीन लोग कार में बैठा लिए. चलती कार में उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की गई. महिला की तहरीर पर कैंट थाने में छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है. किसी तरह महिला शोर मचाना शुरू की तो कार रोक दी गई. कार रोकते ही वह नीचे उतरी और भागकर आबरू बचाई.


प्रयागराज ब्यूरो । फाफामऊ में शांतिपुरम में महिला किराए पर रहती है। उसके द्वारा पुलिस को बताया गया कि पहले वह निगम चौराहा ममफोर्डगंज के पास शैलेश श्रीवास्तव के घर काम करती थी। शैलेश पर महिला का कुछ पैसा बकाया था। तीन दिसंबर को वह शैलेश से बकाए के रुपये मांगने के लिए गई थी। आरोप है कि उसके द्वारा कहा गया कि वह अपने मित्र के यहां काम दिलवा देगा। क्योंकि उसके दोस्त के घर शादी फंक्शन होने वाला है। आरोप है कि उसके कहने पर ही महिला दूसरे दिन राजापुर में आशा हॉस्पिटल के पास पहुंची। जहां शैलेश ने उसे घर दिखाने के नाम पर उस कार में बैठाया जिसमें वह और उसके तीन दोस्त पहले से मौजूद थे। उसके कार में बैठते ही चलती कार में उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की गई। जब वह शोर मचाने लगी तो कार से उसे उतार दिया गया। कैंट पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच में जुट गई है। कैंट थाना प्रभारी रुकुमपाल सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर छेड़खानी का केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

Posted By: Inextlive