होली के बाद बेकाबू कोरोना
बुधवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 215, दो की मौत
- एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी, कई ऑक्सीजन सपोर्ट पर जिस बात का डर था वही हुआ। होली के बाद अचानक बेकाबू हुए कोरोना ने डबल सेंचुरी लगा दी है। बुधवार को जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 213 पहुंचने से स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के कान खड़े हो गए। वही दो मरीजों की मौत भी हो गई है। एसआरएन हॉस्पिटल में तेजी से बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए जल्द ही एल वन व एल टू कोविड हॉस्पिटल खोलने की तैयारी भी स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है। जांच अधिक हुई तो सामने आए मरीजशहर में कोरोना प्रोटोकाल लागू होने के बावजूद लोगों ने इस साल जमकर होली खेली थी। बुधवार को स्वासथ्य विभाग ओर से 5149 सैंपल लिए गए तो मरीजों की संख्या बढकर 213 पहुंच गई। मंगलवार को संक्रमितों की संख्या 65 थी। इस तरह से महज 24 घंटे के भीतर संक्रमितों की संख्या में तीन गुना वृद्धि दर्ज की गई है। अधिकारियों का कहना है कि अगले चार से पांच दिनों तक ऐसे ही संक्रमितों की संख्या में उछाल बना रहेगा। सोशल डिसटेंसिंग और कोरोना नियमों का पालन नहीं किया गया तो संख्या पिछले सभी रिकार्ड तोड़ सकती है।
लक्षण वाले 70 मरीज भर्ती उधर एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़कर 70 पुहुंच गई है। इनमें 40 फीसदी मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं और दस मरीज क्रिटिकल हैं जिन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। बुधवार को यहां भर्ती दो मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ गई हैं। डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस अधिकारी एके तिवारी का कहना है कि शासन का आदेश होते ही एल वन और एल टू कोरोना हॉस्पिटल बनाने की प्रक्रिया तेज हो जाएगी। रेलवे हॉस्पिटल से मिले 17 पाजिटिव बता दें कि रेलवे हॉस्पिटल से 17 पाजिटिव मिले हैं। विभिन्न ट्रेनों से आने के बाद हुई जांच में इनके संक्रमित पाए जाने पर इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई। अधिकारियों का कहना है कि गंभीर मरीजों को भर्ती कराने के बाद बाकी को होम आइसोलश्ेान में भेजा गया है। धीमी है टीकाकरण की रफ्तारएक ओर कोरोना को पंख लगे हैं तो दूसरी ओर वैक्सीनेशन की रफ्तार काफी धीमी है। बुधवार को भी 1941 लोगों का टीकाकरण किया गया है। इनमें 1829 लोगों को प्रथम डोज और 33 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है। निजी हॉस्पटल्स में कुल 79 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है।
ज्यादा से ज्यादा लोगों को हमें ट्रेस करके उनको आइसोलेट कर रहे हैं। जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। लोगों से अपील है कि वह सोशल डिसटेंसिंग का पालन करें और मास्क पहने। इससे कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा। डॉ। प्रभाकर राय, सीएमओ प्रयागराज