यूनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस यूजीआई के छात्र रजत सिंह को इंफोसिस कंपनी के पावर प्रोग्रामर प्रोफाइल के लिए चयन किया गया है. रजत का चयन 8 लाख रुपये प्रति वर्ष के आकर्षक पैकेज पर किया गया है. उनका चयन ऑनलाइन कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए हुआ. इसके पहले यूजीआई की छात्रा इशिता गुप्ता को मल्टीनेशनल फर्म ने यह रोल ऑफर किया था. रजत के चयन के साथ इंफोसिस द्वारा पावर प्रोग्रामर के लिए चुने गए यूजीआई छात्रों की कुल संख्या बढ़कर दो हो गई है.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। यूनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (यूजीआई) के छात्र रजत सिंह को इंफोसिस कंपनी के पावर प्रोग्रामर प्रोफाइल के लिए चयन किया गया है। रजत का चयन 8 लाख रुपये प्रति वर्ष के आकर्षक पैकेज पर किया गया है। उनका चयन ऑनलाइन कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए हुआ। इसके पहले यूजीआई की छात्रा इशिता गुप्ता को मल्टीनेशनल फर्म ने यह रोल ऑफर किया था। रजत के चयन के साथ, इंफोसिस द्वारा पावर प्रोग्रामर के लिए चुने गए यूजीआई छात्रों की कुल संख्या बढ़कर दो हो गई है।

टीचर्स को दिया सफलता का श्रेय

रजत सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने टीचर्स को देते हुए कहा कि कोविड-19 की सेकेंड वेव के बाद पढ़ाई और अन्य भर्ती परीक्षाओं पर ध्यान केंद्रित करना आसान नहीं था। लेकिन टीचर्स ने इसमें काफी हेल्प की। रजत के पिता केंद्रीय रेलवे विद्युतीकरण संगठन (कोर),प्रयागराज में सरकारी कर्मचारी हैं। हेड, कॉर्पोरेट रिलेशंस, यूजीआई डॉ दिव्या बरतरिया ने कहा कि यूजीआई के दो छात्रों का इस साल इंफोसिस में पावर प्रोग्रामर्स के पद पर चयन होना गर्व की बात है। ये सफलताएं हमारे छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगे। रजत के इस सफलता पर यूजीआई प्रबंधन, प्राचार्यों और शिक्षकों ने खुशी जताई है।

Posted By: Inextlive