छात्र प्रमोट करने की मांग में दे रहे थे धरना यूनिवर्सिटी ने घोषित किया शेडयूल अब स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र परीक्षा के लिए तैयार नहीं हैं. सोमवार को उन्होंने यह कहते हुए कैंपस में धरना शुरू कर दिया गया कि क्लासेज पूरी नहीं चली हैं इससे वह परीक्षा के लिए तैयार नहीं हैं. सभी छात्रों को प्रमोट करके नेक्स्ट सेशन को रेग्युलर कर लिया जाना चाहिए. एक तरफ छात्रों की तरफ से यह मांग उठायी जा रही थी तो बिना देर किये इलाहाबाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस पर अपना फैसला भी सुना दिया. साफ कर दिया कि छात्रों को परीक्षा देनी की होगी. यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी किये गये शेडयूल के अनुसार परीक्षाओं का आगाज पांच अगस्त को हो जाएगा.


प्रयागराज (ब्यूरो)। पीआरओ जया कपूर की तरफ से जारी की गयी रिलीज के अनुसार बीए, बीएससी, बीकाम और बीएससी गृहविज्ञान प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 5 अगस्त से शुरू होकर 24 सितंबर तक चलेंगी। परीक्षा सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े नौ बजे तक चलेगी। बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा पांच अगस्त से शुरू होकर 24 सितंबर तक होगी। बीकाम प्रथमवर्ष की परीक्षा की शुरुआत 16 अगस्त से होगी और 29 अगस्त तक चलेगी। बीएससी प्रथम वर्ष की परीक्षा 26 अगस्त से शुरू होकर 22 सितंबर तक होंगी। वहीं बीएससी गृह विज्ञान प्रथमवर्ष की परीक्षा 17 अगस्त से शुरू होकर 27 अगस्त तक होंगी।

लॉ के छात्रों ने भी किया था आंदोलन
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र फिजिकल एग्जाम से इस साल दूर ही रहना चाहते हैं। कोरोना काल समाप्त होने के बाद यूनिवर्सिटी खुली तो परीक्षा कराने का फैसला लिया गया। शेडयूल जारी हुआ तो पहले यूजी सेकंड और थर्ड इयर के छात्रों ने आनलाइन परीक्षा के समर्थन में आंदोलन किया। छात्रों के उग्र तेवर को देेखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने परीक्षा आनलाइन मोड में ही कराने का फैसला लिया। इसके बाद लॉ के छात्रों ने प्रमोट करने की मांग को लेकर आंदोलन चलाया। इसमें तीन मुकदमे भी हो गये। मामला हाई कोर्ट तक भी गया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। नतीजा अब छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। अब इसी रास्ते पर यूजी फस्र्ट इयर के छात्र चल पड़े हैं।

Posted By: Inextlive