- पीआरएसयू की परीक्षा समिति की मीटिंग में हुआ फैसला

- कुलपति की अध्यक्षता में हुई परीक्षा समिति की मीटिंग

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: प्रो। राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी ने भी यूजी व पीजी फस्ट इयर को परीक्षा के बगैर ही प्रमोट करने का फैसला लिया है। स्टेट यूनिवर्सिटी में मंगलवार को कुलपति प्रो। एके सिंह की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की मीटिंग हुई। जिसमें परीक्षा को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि यूनिवर्सिटी और मंडल के चारों जिलों के कालेजों में रजिस्टर्ड यूजी फाइनल इयर व पीजी के फाइनल सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को परीक्षा देनी होगी। साथ ही यूजी सेकेंड इयर के स्टूडेंट्स इयर के स्टूडेंट्स को परीक्षा देना अनिवार्य रहेगा। जबकि यूजी व पीजी फस्ट इयर के स्टूडेंट्स को प्रमोट किया जाएगा।

डेढ़ घंटे की होगी परीक्षाएं

परीक्षा को लेकर जानकारी देते हुए कुलपति प्रो। एके सिंह ने बताया कि पीजी की परीक्षाएं इस बार डेढ़ घंटे की होगी। साथ ही प्रश्नपत्रों की संख्या भी आधी कर दी गई है। इसके अन्तर्गत क्वैश्चन पेपर के पहले सेक्शन में 8 के बजाए 4, सेकेंड और थर्ड सेक्शन में दो -दो क्वैश्चन के बजाए स्टूडेंट्स को एक-एक प्रश्न के उत्तर ही देने होंगे। यूजी की परीक्षा को सरलीकरण करते हुए परीक्षा समिति ने एक विषय के सभी क्वैश्चन पेपर को न्यूनतम दो एवं अधिकतम तीन क्वैश्चन पेपर में समेटकर एक क्वैश्चन पेपर तैयार करने का निर्णय लिया है। यूजी में भी प्रश्नों की संख्या में कमी की गई है। इसमें तीन खंड में चार-चार सवाल पूछे जाएंगे और दो का जवाब देना होगा। इसके अलावा यूजी सेकेंड व फोर्थ सेमेस्टर तथा पीजी सेकेंड सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को उनके फस्ट व थर्ड सेमेस्टर के आधार पर प्रमोट किया जाएगा। यूजी फस्ट इयर के स्टूडेंट्स को सेकेंड इयर में प्रमोट कर दिया जाएगा। हालांकि सेशन 2022 मे होने वाली सेकेंड इयर के एग्जाम में मिले अंक के आधार पर फस्ट इयर के स्टूडेंट्स के रिजल्ट निर्धारित किए जाएगे।

लास्ट इयर प्रमोट होने वालों को देनी होगी परीक्षा

स्टेट यूनिवर्सिटी की परीक्षा समिति की मीटिंग में ये भी निर्णय लिया गया है कि यूजी सेकेंड इयर के ऐसे स्टूडेंट्स जिन्हें लास्ट इयर प्रमोट किया गया था। ऐसे स्टूडेंट्स को इस बार सेकेंड इयर की परीक्षा देने के बाद ही थर्ड इयर में प्रवेश दिया जाएगा। बीकाम सेकेंड इयर के सेशन 2020-21 की परीक्षा नहीं होगी। क्योंकि बीकाम फस्ट इयर के सेशन 2019-20 की परीक्षा हो चुकी है। ऐसे में बीकॉम सेकेंड इयर के स्टूडेंट्स को बगैर परीक्षा के ही इस बार प्रमोट करके थर्ड इयर में दाखिला दिया जाएगा। ऐसे में इस बार कुल 2 लाख 66 हजार स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। जबकि 1 लाख 61 हजार स्टूडेंट्स को प्रमोट किया जाएगा।

Posted By: Inextlive