धूमनगंज व कैंट में दो युवकों ने किया सुसाइड
प्रयागराज ब्यूरो । शहर के कैंट और धूमनगंज थाना क्षेत्र में जहरीला पदार्थ खाने से दो युवकों की मौत हो गई। प्वाइजन खाने के बाद हालत बिगडऩे पर परिवार के लोग दोनों को हॉस्पिटल में एडमिट किए थे। इलाज के दौरान दम तोडऩे पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस के द्वारा बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया।परिवार में मचा कोहराम
बहरिया थाना क्षेत्र के मंसूरपुर निवसी अरविंद कुमार का 18 वर्षीय बेटा जय प्रकाश शहर के कैंट स्थित गंगानगर में किराए पर रहता था। वह किराए के रूम में रहकर बीए की पढ़ाई के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कर रहा था। शनिवार सुबह जहरीला पदार्थ खाने से उसकी तबीयत खराब हो गई। मकान मालिक व साथ रहने वाले उसे लेकर कैंटोमेंट हॉस्पिटल पहुंचे। खबर पाते ही परिवार के लोग हॉस्पिटल पहुंचे। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसी तरह धूमनगंज एरिया के कालिंदीपुरम निवासी हरेराम का 35 वर्षीय बेटा अभिषेक लीडर रोड पर सर्जिकल पार्ट की शॉप चलाता है। बताते हैं कि किसी बात से नाराज होकर वह जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी भी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची धूमनगंज व कैंट की पुलिस दोनों की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दी।