जनपद के हंडिया एवं घूरपुर थाना क्षेत्र में दो युवकों ने घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी. सूचना पर पहुंची संबंधित थाने की पुलिस ने जांच कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवकों के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है. आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं परिवार के लोगों ने भी कोई कारण नहीं बताया है.

प्रयागराज ब्यूरो । घूरपुर थाना क्षेत्र के चम्पतपुर निवासी राधेश्याम मौर्या का 26 वर्षीय बेटा अगम लाल रविवार की दोपहर घर में कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी लगाकर जान दे दी। काफी समय तक युवक के बाहर न निकलने पर परिवार को शक हुआ। वह कमरे पर पहुंचकर आवाज दी लेकिन कोई जवाब नहीं दिया। परिवार के लोग धक्का देकर कमरे के अंदर घुसे तो अगम लाल चुल्ले पर साड़ी के सहारे लटक रहा था। परिजनों ने देखा तो कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि युवक का 20 दिन पहले विवाह हुआ था। मृतक के पास एक मैजिक थी उसी को चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था।

परिवारिक कलह बता रही पुलिस
दूसरी घटना हंडिया थाना क्षेत्र के बढ़ौली गांव में शनिवार को एक युवक फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक पत्नी के झगडे को लेकर उसने ऐसा कदम उठाया है। जांच की जा रही है। हंडिया के बढ़ौली गांव निवासी ताराचन्द्र का 26 वर्षीय बेटा विकास कनौजिया घरेलू कलह के चलते घर में पंखे पर साड़ी के सहारे फांसी के फंदे पर लटक गया। परिवार के लोगों ने देखा तो उनके होश उड़ गये। घटना उस समय हुई जब मृतक की पत्नी खाना बना रही थी। मृतक के एक पुत्री एवं पत्नी खुशबू है। वह प्राइवेट काम करके परिवार को भरण-पोषण करता था। दोनों के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

20 दिन पहले हुआ था अगम का विवाह
घूरपुर के चम्पतपुर निवासी अगम का विवाह 25 नवंबर 2022 को हुआ था। तीन-चार दिन पूर्व मृतक की पत्नी सीमा अपने मायके मकवार घूरपुर चली गयी थी। पुलिस को परिजन भी आत्महत्या की वजह नहीं बता सके। 20 दिन पहले शादी होने के बाद और फिर पत्नी के मायके चले जाने के बाद ऐसा क्या हुआ कि अगम ने आत्महत्या कर ली पुलिस जांच कर रही है। हालांकि घूरपुर पुलिस का कहना है कि आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं है और न ही युवकके पास से कोई सुसाइड नोट मिला है।

Posted By: Inextlive