शिकायत पर जांच करने के लिए शहर से भेजी गयी थी टीम लाइसेंस सस्पेंड


प्रयागराज ब्यूरो ।शहर के ग्रामीण इलाकों में मरीजों के इलाज में जबरदस्त लापरवाही बरती जा रही है। इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को दो प्राइवेट अस्पताल सहित दो अल्ट्रासाउंड सेंटर सील कर दिए। उनका पंजीकरण भी निलंबित कर दिया। टीम में एसडीएम सोरांव सहित एसीएमओ डॉ। एके तिवारी व पीसीपीएनडीटी के सब नोडल पंकज पांडेय मौजूद रहे। इनके नेतृत्व में छापेमारी की कार्रवाई की गई है। क्या था मामला
छापेमारी करने निकली टीम सबसे पहले मऊआइमा ब्लाक के पूजा अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पहुंची। यहां पता चला कि बिना किसी डॉक्टर की मौजूदगी में एक टेक्निशियन मरीज का अल्ट्रासाउंड कर रहा है। बताया गया कि यहां सीजर के चार मरीज भर्ती थे लेकिन कोई डॉक्टर या पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद नही था। घोर लापरवाही मिलने पर टीम ने तत्काल पंजीकरण निलंबित कर अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया। इसी क्रम में टीम ने कोहली स्कैनिंग सेंटर का भी निरीक्षण किया। यहां भी कोई डॉक्टर नही मिलने पर इसे सील कर दिया गया। इसी सेंटर के बगल स्थित राज अस्पताल में मरीज को भर्ती थे लेकिन मौके पर कोई डॉक्टर या पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित नही मिला। इन दोनों को सील करते हुए उनका पंजीकरण निलंबित कर दिया गया।

इस तरह का अभियान लगातार जारी रहेगा। जिन अल्ट्रासाउंड सेंटर्स ने अभी तक अपना शपर्थ दाखिल नही किया है वह बिना देरी किए सब नोडल पंकज पांडेय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।डॉ। आशू पांडेय, सीएमओ प्रयागराज

Posted By: Inextlive