पहली बार दो टीचर्स को मिला द्रोणाचार्य अवार्ड
प्रयागराज (ब्यूरो)। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के एंथ्रोपोलॉजी डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर डा। राहुल पटेल मूल रूप से जौनपुर के मछली शहर के रहने वाले है। अब तक उनके कुल 65 रिचर्स पेपर और 5 किताबें प्रकाशित हो चुकी है। डॉ। राहुल गरीब बच्चों को फ्री एजुकेशन देने के लिए बाज पाठशाला का संचालन भी करते है। वर्ष 2007 में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एमएससी टापर डॉ। इना गुप्ता डिपार्टमेंट आफ फैमिली एंड कम्युनिटी साइंसेज (होम साइंस ) डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर है। उनके अब तक कुल 38 रिसर्च पेपर पब्लिश हो चुके है। साथ ही उनके 20 बुक चैप्टर एवं दो किताबों का प्रकाश भी हो चुका है। रोशन और सृजन को मेघनाद शाहा अवार्ड
कन्वोकेशन के दौरान इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के दो छात्रों को प्रो। मेघनाद शाह अवार्ड भी दिया गया। इसमें यूनिवर्सिटी के कामर्स डिपार्टमेंट के सृजन अनंत व बायोकमेस्ट्री डिपार्टमेंट के रोशन सिंह शामिल है। प्रयागराज के शिवकुटी के रहने वाले सृजन अनंत अपने ही डिपार्टमेंट की टीचर डॉ। अन्विता रघुवंशी के निर्देशन में रिसर्च कर हरे है। अभी तक उन्होनें 9 कांफ्रेस में प्रतिभाग किया है। उनके कुल सात रिसर्च पेपर, दो बुक चैप्टर और एक प्रोजेक्ट है। वह विलय एवं अधिग्रहण विषय पर रिसर्च पूरा कर चुके हैं। रोशन मूल रूप से बेगुसराय के रहने वाले है। उनका रिसर्च इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रो। एसआई रिजवी के निर्देशन में चल रहा है। प्रो। रिजवी को हाल में ही वल्र्ड के 2 प्रतिशत बेस्ट साइंटिस्ट की सूची में रखा गया है। रोशन के रिसर्च का विषय हृदयरोग और बुढ़ापा रोकने पर पर है। अभी तक उनका कुल 15 रिसर्च पेपर प्रकाशित हो चुका है। साथ ही 3 बुक चैप्टर व एक प्रोजेक्ट पूरा हुआ है।