महुआ का फूल बिनने गए कृश उर्फ यश तिवारी 10 व अंश 11 तालाब में डूबने से मौत हो गई. दोनों के तालाब में डूबने की खबर सुन परिवार में कोहराम मच गया. सभी रोते हुए भागकर मौके पर पहुंचे. उन्हें रोते बिलखते देख तालाब पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने दोनों की बॉडी को तालाब के पानी से बाहर निकाला. परिवार के लोगों द्वारा तीन के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई. आरोप है कि इन्हीं के जरिए बालकों को तालाब में धक्का दिया गया था. बचाने पहुंचे एक शख्स को मार कर भगा दिए थे. पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना हंडिया थाना क्षेत्र के बतौर गांव में शुक्रवार सुबह हुई.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। तालाब में डूबकर मरने वाला यश बतौर निवासी कृपा शंकर तिवारी का बेटा है। जबकि अंश पुत्र गुलाब शंकर का पुत्र है। कृपाशंकर ने पुलिस को बताया कि दोनों बालक तालाब किनारे स्थित पेड़ से गिरे हुए महुआ के फूल को बीनने गए थे। इसी बीच समरजीत यादव, राहुल यादव व अमर जीत यादव ने दोनों बालकों को तालाब में धक्का दे दिया। उनके धक्का देने से दोनों तालाब में गिरकर डूबने लगे। यह देखकर बचाने पहुंचे पवन पांडेय को तीनों ने मारपीट कर भगा दिया। उन्हें डूब रहे बालकों को बचाने नहीं से रोकते हुए धमकी दिया। इससे तालाब में डूबने से दोनों बालकों की मौत हो गई। मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने समरजीत, अमर व राहुल के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। कक्षा चार में पढऩे वाला अंश अपने कुल का इकलौता चिराग था। उसकी मौत से मां बाप के बुढ़ापे की लाठी छिन गई। उसकी दो बहनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है। जबकि कृश कक्षा तीन में पढ़ा था। दो भाई और दो बहनों में वह तीसरे नंबर का था।

Posted By: Inextlive