स्नान करने गये थे दोनों चचेरे भाई गांव में छाया मातम पसरा रहा सन्नाटा सरायममरेज थाना क्षेत्र स्थित पूरे रघई उर्फ कसौझा गांव में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया. तालाब में स्नान करते समय डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई. वहां मौजूद लोगों ने उन्हे बचाने की कोशिश की लेकिन तबतक देर हो चुकी थी. एक साथ दो भाइयों की मौत से ग्रामीणों की भी आखें नम हो गयी. देर शाम तक पूरे गांव में सन्नाटा पसरा रहा.


प्रयागराज (ब्यूरो) पूरे रघई उर्फ कसौझा गांव निवासी रामनरेश एवं राजेश यादव दोनों सगे भाई हैं। जिनमें रामनरेश का दूसरे नंबर का बेटा दीपांशु 13 वर्ष जो कक्षा आठ का छात्र था एवं राजेश यादव का चौथे नंबर का बेटा 15 वर्ष कक्षा नौ का छात्र था। दोनों छात्र शुक्रवार की सुबह गांव में स्थित शिव मंदिर के पास एक तालाब में स्नान करने गये थे। बताया जाता है कि दोनों छात्र स्नान करते हुए गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे। जिसे देखकर आसपास के लोगों ने शोर मचाया और मचाने के लिए दौड़ पड़े कुछ लोग तालाब में कूदकर छात्रों की जान बचाने की भी कोशिश की। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दोनों बह कर दूर जा चुके थे। काफी प्रयास के बाद लोगों ने दोनों छात्रों को तालाब से बाहर निकाल लिया। इसके बाद दोनों को नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने बताया कि परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाह रहे थे। पंचनामा भरकर दोनों की बॉडी को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया।

Posted By: Inextlive