नगर निगम के पोल पर लगे बोर्ड व सरकारी बैरियर को तोडऩे एवं छात्रों को उकसाने का है आरोपकोचिंग बंद कराने को प्रेशर बनाने में दस हिरासत में लिये गये शांति भंग में चालान


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सिविल लाइंस ने बुधवार को दो कथित छात्र नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर लोक सेवा आयोग के पास नगर निगम के पोल पर लगाई गई एक कोचिंग की होर्डिंग फाडऩे व धरना दे रहे छात्रों को उकसाने का आरोप है। साथ ही सरकारी कार्य में बांधा पहुंचाने के भी आरोप लगाए गए हैं। इस संबंध में दर्ज कराये गये केस में दस लोगों को अज्ञात भी बताया गया है। पुलिस की तरफ से कहा गया है कि गिरफ्तार किये गये दोनों लोग समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं और दोनों की पहले से आपराधिक पृष्ठभूमि है। दोनों को चालान करके जेल भेज दिया गया है। उधर पुलिस ने कोचिंग संस्थानों पर आंदोलन के समर्थन में बंद कराने का दबाव बनाने के आरोप में दस अन्य छात्रों को उठा लिया था। इन्हें कैंट थाने में रखा गया था। इन सभी को मुचलके पर थाने से ही रिहा कर दिया गया है।

चौकी इंचार्ज ने दर्ज कराया
लोक सेवा आयोग आयोग पर अपनी मांग को लेकर प्रतियोगी छात्र शांति पूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहे। इस बीच अभिषेक शुक्ला और राघवेंद्र व दस अज्ञात लोग लोग सेवा आयोग के पास पहुंचे। वह सभी नगर निगम के पोल पर लगी एक कोचिंग का बोर्ड लोहे की रॉड से तोड़ दिए। सरकारी मोबाइल बैरियर को भी उनके जरिए तोड़ा गया। लोकसेवा आयोग चौकी इंचार्ज कृष्ण मुरारी की इस तहरीर पर सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। बुधवार को आरोपित अभिषेक शुक्ला व राघवेंद्र को गिरफ्तार कर लिए गए। सिविल लाइंस थाना प्रभारी रामआसरे यादव ने कहा कि मामले में दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं। शेष की पहचान की जा रही है।

Posted By: Inextlive