स्ट्रीट वेंडरों से खाली हो जाएंगी दो सड़कें
प्रयागराज ब्यूरो । बहुत जल्द शहर के एमजी मार्ग और सुभाष चौराहे से पत्थर गिरजाघर के स्ट्रीट वेंडर पटरी खाली कर देंगे। पटरी पर दुकान लगाने के लिए नगर निगम के लोग उन्हें परेशान भी नहीं कर पाएंगे। बिना किसी डर व दबाव के सैकड़ों स्ट्रीट वेंडर व्यापार कर सकेंगे। दरअसल इन स्ट्रीट वेंडरों के लिए नगर निगम स्थायी दुकान बना रहा है। दुकानों को बनाने का काम शुरू हो गया है। दुकानें बनकर तैयार होने के बाद इन स्ट्रीट वेंडरों को उसमें शिफ्ट कर दिया जाएगा। इन स्ट्रीट वेंडरों को दुकान के अलाटमेंट में वरीयता पर रखा जाएगा। इनके बाद ही किसी दूसरे स्थान के वेंडर को यह दुकानें दी जाएगी। दुकान का अलाटमेंट जिस व्यापारी को मिलेगा उसे नार्मल चार्ज हर महीने नगर निगम में जमा करना पड़ेगा। जमा कराए जाने वाले इस पैसे नगर निगम बसाई जाने वाली मार्केट में सफाई आदि जैसी सुविधाओं को देगा। मतलब यह कि इन स्ट्रीट बेंडरों का पैसा उन्हीं पर खर्च किया जाएगा।
110दुकानें नवाब यूसुफ रोड पर दूरसंचार के नास तैयार की जा रही हैं
2-2
मीटर दुकानों की रखी गई है लंबाई और चौड़ाई
500
रुपये प्रति माह दुकानदारों से शुल्क वसूलने का है प्लान
02
रोड के दुकानदारों को अलाटमेंट में मिलेगी वरीयता
खाली हो जाएगा रोड का फुटपाथ
शहर में ज्यादातर सड़कों के फुटपाथ पर स्ट्रीट वेंडरों का कब्जा है।
फुटपाथ पर दुकान लगाकर कोई दो से तीन लाख तो कुछ हजारों रुपये की कमाई कर रहे हैं।
इन दुकानदारों के द्वारा पटरी पर कब्जा होने से पब्लिक को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है।
शहर के पॉश एरिया सिविल लाइंस भी इस समस्या से अछूता नहीं है।
फुटपाथ पर कब्जा के कारण पब्लिक को हो रही समस्या का नगर निगम ने तोड़ खोज लिया है।
इन स्ट्रीट वेंडरों के लिए नवाबयूसुफ रोड पर दूर संचार कार्यालय के पास दुकानें बनाई जा रही हैं।
एक दुकान की लंबाई व चौड़ाई दो-दो मीटर है। यहां पर इस तरह की करीब 110 दुकानों को बनाया जाएगा।
दुकानें बनकर तैयार होने के बाद अलाटमेंट की प्रक्रिया शुरू होगी।
इस अलाटमेंट में सबसे पहले एमजी मार्ग व सुभाष चौराहे से पत्थर गिरजाघर तक दुकान लगाने वाले स्ट्रीट वेंडरों को वरीयता दी जाएगी।
ताकि इन दोनों सड़कों का फुटपाथ स्ट्रीट वेंडरों से खाली हो जाय।
दुकान अलाट किए जाने के बाद कोई भी दूसरी जगह सिविल लाइंस या एमजी मार्ग पर ठेला नहीं लगा सकेगा।
बनाई जा रही दुकानों पर बाकायदे टीन शेड भी डाला जा रहा है। बारिश या धूप अथवा ठंड में स्ट्रीट वेंडर्स को कोई दिक्कम न हो। यहां पर सफाई से लेकर पानी आदि व्यवस्था दुकानदारों को नगर निगम ही देगा।
बिजली के पोल लगे हैं, जहां जरूरत होगी पोल लगाए भी जाएंगे। दुकानदारों को बिजली का कनेक्शन अस्थाई रूप से स्वयं लेना होगा।
बिजली के कनेक्शन से नगर निगम का कोई वास्ता नहीं होगा। जितना बिजली उपभोग करेंगे उसका बिल वह जमा करेंगे।
स्ट्रीट वेंडरों को यहां होगी यह समस्या
नवाबयूसुफ रोड पर स्ट्रीट वेंडरों के लिए बनाई जा रही दुकानों को अलाट कराने वाले व्यापारियों को कुछ समस्याएं यहां झेलनी होगी।
दबी जुबान स्ट्रीट वेंडर कहते हैं कि बनाई जा रही दुकानों का साइज काफी छोटा है, दो-दो मीटर लंबा व चौड़ी इस दुकान में उनका काउंटर तक नहीं आएगा
जगह के अभाव में वह दुकान के अंदर फ्रिज आदि भी नहीं रख पाएंगे, तमाम ऐसे दुकानदार हैं जिन्हें फास्ट फूड बनाने के लिए फ्रिज रखना मजबूरी है
एक समस्या यह भी होगी कि एक दुकान से दूसरे के बीच कोई गैप नहीं है, मतलब यह कि सारी दुकानें एक दूसरे से सटी हुई हैं। दुकानों के बीच कोई पार्टीशन भी नहीं है।
खैर नगर निगम मौजूदा स्थान से हटाएगा तो किसी तरह इन दुकानों पर उन्हें एडजस्ट करके व्यापार करने की मजबूरी होगी
दुकान अलाट होने पर फायदे भी हैं
नवाब यूसुफ रोड पर बन रही दुकान जिसे अलाट हो जाएगी उनके लिए कुछ खास तरीके के फायदे भी हैं
स्ट्रीट वेंडरों को बड़ा लाभ यह मिलेगा कि आए दिन फुटपाथ से दुकान लेकर नगर निगम के लोग उन्हें भगा नहीं पाएंगे
नगर निगम की कार्रवाई के वक्त दुकान का ठेला व सामान लेकर भागना नहीं पड़ेगा, कोई भी दुकान लगाने पर जुर्माना नहीं वसूल सकेगा
कोई वीआईपी आए या फिर नेता, यहां से नगर निगम उन्हें भगा नहीं पाएगा, बगैर किसी डर के वह अपना व्यापार कर सकेंगे। नवाब यूसुफ रोड पर स्ट्रीट बेंडरों के लिए दुकानें बनाई जा रही हैं। बहुत लंबी या चौड़ी दुकानें नहीं बनाई जा सकती। दो बाई दो की दुकान ही बनाने की गाइड लाइन है। वैसे भी इतनी जगह नहीं कि इससे बड़ी दुकान को बनाया जा सके।
अरविंद राय
अपर नगर आयुक्त