अभी भी मौजूद है कोरोना संक्रमण सामने आ रहे मरीजकोरोना पूरी तरह नही जा रहा है. अभी भी मरीज सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को एक बार फिर दो नए पाजिटिव केस सामने आए हैं. इनको आइसोलेशन में भेजा गया है. दो मामले नौ दिन बाद सामने आए हैं. इसके पहले 23 मार्च को दो पाजिटिव मिले थे. वहीं शुक्रवार को डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या शून्य रही. इस तरह से शहर में एक्टिव केसेज की संख्या बढ़कर तीन से पांच हो गई है. चौबीस घंटे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 3974 लोगों की कोरोना जांच की गई है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। डॉकटर्स का कहना है कि कोरोना से होशियार रहने की जरूरत है। क्योंकि कोरोना पूरी तरह से नही गया है। अभी भी उसके वायरस मौजूद हैं जो इम्युनिटी कमजोर होने पर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इसलिए भीड में जाने पर मास्क का जरूर उपयोग करें। हाथों को साफ रखें। डीएसओ डॉ। एके तिवारी ने कहा कि वर्तमान में सभी एक्टिव मामले होम आइसोलेशन में रखे गए हैं। इस समय एक भी सीरियस केस नही है। लाग आसानी से ठीक हो रहे हैं। लेकिन इससे ज्यादा जरूरी है कि कोरोना प्रोटोकाल का पूरा पालन किया जाए।

Posted By: Inextlive