लखमीपुर में दोनों को कर्नलगंज पुलिस ने किया बरामद अब भी लापता दो बहनों की तलाश जारीछोटा बघाड़ा से 26 दिसंबर 2022 को हुई थीं लापता मां संग बेचती थीं यहां सब्जीशहर के छोटाबघाड़ा से लापता हुई चार बहनों की तलाश में दो का पुलिस ने पता लगा लिया है. पुलिस ने जिन दो बहनों को बरामद किया है वह लखीमपुर में थी. बरामद एक युवती लखीमपुर के युवक से शादी कर ली है. जबकि उसकी दूसरी बहन भी एक दूसरे युवक से विवाह कर चुकी है. शादी करने वाली बड़ी बेटी की सगाई परिवार के लोग यहां कर चुके थे. शादी के पहले चारों बहनें एक साथ यहां से लापता हुईं. परिवार की शिकायत पर पुलिस चारों की तलाश में जुटी थी. अभी पुलिस को दो युवतियों की तलाश हैं. शहर में चारों एक रहा करती थीं. कर्नलगंज पुलिस को अब भी दो युवतियों की तलाश है. दोनों की खोज खबर में पुलिस टीमें देर रात तक लगी रहीं.


प्रयागराज ब्यूरो । पुलिस के मुताबिक चारों बहनें यहां से 26 दिसंबर 2022 को एक साथ लापता हुईं और लखीमपुर स्थित गोकर्ण मोहल्ले में पहुंच गईं। वहां बड़ी बहन एक युवक से शादी कर ली। जबकि उसकी छोटी बहन वहीं के एक युवक से विवाह कर ली है। चारों लखीमपुर स्थित गुरुनानक डिग्री कॉलेज के सामने किराए का रूम लेकर रखी थीं। दो बहनें अपने-अपने दोस्त के साथ कहीं घूमने भी गई थीं। दो बहनों की शादी के बाद छोटी दो बहनें लखीमपुर से ट्रेन पकड़कर गाजियाबाद की ओर चली गई हैं। पुलिस को यह बात ट्रेस किए गए उन दोनों के मोबाइल नंबर की लोकेशन से मालूम चली है। बताते हैं कि चारों नवाबगंज थाना क्षेत्र के कौडि़हार इलाके के एक ही परिवार की हैं। वह यहां कर्नलगंज के छोटा बघाड़ा इलाके में किराए पर के कमरे में रहकर सब्जी बेचने तो दो खाना बनाने का काम किया करती थीं। साथ में चारों की मां भी रहती है। मगर, कुछ दिन पूर्व मां घर चली गई थी। पुलिस के मुताबिक चारों बहनों की उम्र 12 से 18 वर्ष के आसपास परिवार द्वारा बताई गई है। मां लौटकर आई तो उसकी चारों बेटियां घर पर नहीं थीं। इसके बाद वह कर्नलगंज थाने में बेटियों के लापता होने की तहरीर दी। तहरीर पर केस दर्ज करके पुलिस चारों की तलाश कर रही थी।

लापता चार में दो लड़कियों को बरामद कर लिया गया है। उनसे पूछताछ के बाद परिवार को सौंप दिया जाएगा। दो अन्य बहनों की तलाश चल रही है। जल्द ही उन्हें भी बरामद कर लिया जाएगा।एसीपी राजेश यादव, एसीपी शिवकुटी

Posted By: Inextlive