प्रसव पीड़ा से परेशान दो गर्भवती महिलाओं को 108 एंबुलेंस में रविवार को सफल डिलीवरी हुई. इस कार्य में ईएमटी और एवं अन्य कर्मचारियों ने सूझबूझ का परिचय दिया. 108 एंबुलेंस के ईएमटी राम नारायण व चालक कमलेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के तियरा गांव की रीना देवी पत्नी अभय सिंह को रविवार सुबह प्रसव पीड़ा होने की सूचना गांव की आशा सविता देवी को मिली तो उसने तत्काल 108 नम्बर से सम्पर्क किया. सूचना उक्त दोनों कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले आ रहे थे कि रास्ते में पीढ़ा बढ़ गई तो पायलय ने सड़क के किनारे एंबुलेस खड़ी कर दी और आशा की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया. रीना ने एक बेटी को जन्म दिया. इसके बाद दोनों को सुरक्षित अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। इसी तरह रविवार को जिले के ओठकी तरहार गांव निवासी बृजेश कुमार प्रजापति की पत्नी लालती देवी को प्रसव पीड़ा की सूचना परिवार के सदस्यों ने दिया तो तत्काल पहुंचकर ईएमटी मनोज कुमार और चालक राम दयाल पहुंचे और उसे लेकर अस्पताल जा रहे थे कि धरा गांव के पास पीड़ा बढ़ गई तो गाड़ी खड़ी करके सकुशल प्रसव कराया गया। उसके बाद उसे सीएचसी शंकरगढ़ में भर्ती कराया गया है। जहां जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित है। लालती ने एक बेटे को जन्म दिया है

Posted By: Inextlive