हर सेंटर्स पर दो आपत्तियां
- 300 सेंटर्स पर होंगी इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं
- 645 आपत्तियां सेंटर्स को लेकर करायी गई है दर्ज - 30 जनवरी तक संभावित सूची में शामिल सेंटर्स को लेकर मांगी गई थी आपत्तियां - 18 फरवरी तक जारी होनी है सेंटर्स की फाइनल लिस्ट prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: कोरोना महामारी के कारण जहां इस बार सेशन में ऑन लाइन क्लासेस के जरिए पढ़ाई करायी गई। वहीं महामारी का प्रभाव कम होने पर बोर्ड परीक्षाओं को आफ लाइन कराने की तैयारी शुरू हो गई। सीबीएसई ने परीक्षा की डेट जारी कर दी। जबकि यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए सेंटर्स फाइनल करने में जुटा है। यूपी बोर्ड की तरफ से पिछले दिनों सेंटर्स की संभावित सूची जारी की गई थी। जिसके बाद इन सेंटर्स को लेकर आपत्तियां मांगी गई थी। 30 जनवरी तक देनी थी आपत्तियांसंभावित सेंटर्स की सूची में शामिल स्कूलों को सेंटर बनाने को लेकर आपत्तियां 30 जनवरी तक मांगी गई थी। इस दौरान जिले में संभावित सेंटर्स की सूची के दो गुने से ज्यादा आपत्तियां डीआईओएस आफिस पहुंची। यूपी बोर्ड की ओर से प्रयागराज में स्टूडेंट्स की संख्या को देखते हुए इस बार कुल 300 सेंटर्स बनाए गए थे। जबकि आपत्तियों की बात करें तो कुल 645 आपत्तियां लोगों की तरफ से दर्ज करायी गई है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में सेंटर बनाए गए स्कूलों ने भी अपनी आपत्तियां दर्ज करायी है। जिसमें उनकी क्षमता से अधिक बोर्ड परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स एलाट करना शामिल है। ऐसे में इन सेंटर्स की सूची में शामिल स्कूलों को लेकर मिली आपत्तियों की जांच करके उसकी रिपोर्ट डीआईओएस आफिस में तैयार की जा रही है। जिसके बाद उसकी रिपोर्ट यूपी बोर्ड जाएंगी। जहां आपत्तियों का निस्तारण करके 18 फरवरी तक फाइनल सेंटर्स की सूची जारी करने की तैयारी है।
क्यों है आपत्ति मूल स्कूल और सेंटर्स के बीच मानक से कई गुना ज्यादा दूरी सिटी के स्कूलों का सेंटर यमुनापार व गंगापार के स्कूलों में बनाए जाना सेंटर बनाए गए स्कूलों में मानक पूरा न होना क्षमता से अधिक स्टूडेंट्स को स्कूल में एलाट करना संभावित सेंटर्स की सूची को लेकर आपत्तियां मिली हैं। उनका सत्यापन कराया जा रहा है। जिससे फाइनल सूची तैयार हो सके। आरएन विश्वकर्मा डीआईओएस