शहर में डेंगू के नए मरीजों ने दी दस्तक चार दिन में मिले तीन मरीज अल्लापुर और मेजा ब्लॉक में मिले हैं नए मरीज


प्रयागराज ब्यूरो । - अगस्त माह में बारिश होते ही डेंगू ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। रविवार को दो नए केस सामने आए हैं। इनमें एक अल्लापुर और दूसरा मामला मेजा ब्लाक से सामने आया है। इन दोनो ंका इलाज घर पर चल रहा है। बता दें कि अभी तक प्रयागराज में इस साल डेंगू के कुल केसेज की संख्या 15 हो चुकी है और इसमें से 10 शहरी और पांच मामले ग्रामीण एरिया से मिले हैं। इनमें से एक की उम्र 50 साल और दूसरा मरीज महज 18 साल का है। शुरुआत लक्षण मिलने पर दोनों मरीजों की एलाइजा जांच कराई और इसमे ंपुष्टि होने के बाद इनका डेंगू का इलाज शुरू कराया गया है। जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह का कहना है कि बारिश से होने वाले जलभराव की वजह से मच्छरों का आतंक बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों को खुद को मच्छर के डंक से बचाकर रखना होगा। ऐसा नही करने से वह इस बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। हालांकि इस समय अस्पतालों में बुखार के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। जिनकी मलेरिया और डेंगू की जांच कराई जा रही है।

Posted By: Inextlive