शहर में मिले डेंगू के दो और मरीज
बाढ़ का पानी घटने पर प्रभावित हुए क्षेत्रों में सक्रिय हुए मच्छर
जिले में 10 लोगों को हो चुका डेंगू, शहर व ग्रामीण में मिले पांच-पांच नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में जैसे-जैसे बाढ़ का पानी घट रहा है उन इलाकों में डेंगू का रोग देने वाले मच्छरों के हमले तेज हो गए हैं। आठ लोगों में हो चुकी पुष्टि और सात के स्वस्थ हो जाने के बाद दो नए लोगों में डेंगू की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। मलेरिया विभाग का कहना है कि एंटी लार्वा का छिड़काव करने के लिए तीन वार्ड में छह टीम लगाई गई है। डेंगू के लक्षण शरीर में दिखे तो लोग अपने किसी नजदीकी अस्पताल में जाकर जांच करा लें। एलाइजा टेस्ट से डेंगू की पुष्टिजिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि एलाइजा टेस्ट में अगर डेंगू की पुष्टि हो गई तो मान लिया जाता है कि मरीज को डेंगू निश्चित रूप से है। कुछ बड़े सरकारी अस्पतालों में यह टेस्ट हो रहे हैं। नमूने मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलाजी लैब में भेजे जा रहे हैं। वहीं से एलाइजा जांच के बाद डेंगू होने या न होने का पता लगता है। बताया कि दो नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें एक मरीज झूंसी और दूसरा चैथमलाइन का निवासी है। अब तक मिले डेंगू के कुल 10 मरीजों में पांच शहरी और पांच ग्रामीण हैं।
डेंगू आजकल के मौसम में ही फैलता है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी अस्पतालों में अलग से डेंगू वार्ड बना दिए हैं। समय पर टेस्ट होने के बाद रिपोर्ट आ जाए तो इलाज आसान हो जाता है। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के सभी लोगों के लिए कहा है कि बुखार होने पर डेंगू की जांच जरूर कराएं। आनंद सिंह जिला मलेरिया अधिकारी