कोरोना की तीसरी लहर दरवाजे पर दस्तक दे रही है. कभी भी केसेज की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अधिक से अधिक लोगों से कोरोना वैक्सीनेशन करवाने की अपील कर रहा है. लेकिन दो लाख लोग ऐसे भी हैं जो वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के बाद दूसरी डोज लगवाने नही पहुंचे हैं. इनका पता लगाया जा रहा है लेकिन स्वास्थ्य विभाग को सफलता नही मिली है.


प्रयागराज ब्‍यूरो। कोविशील्ड की पहली डोज के बाद दूसरी डोज 84 दिन बाद लगवाई जाती है। लेकिन दो लाख लोग ऐसे हैं जो इस मियाद के पूरा होने के बाद भी केंद्रों पर नही जा रहे हैं। इन लोगों को लेकर शासन भी गंभीर हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग को इन लोगों को जागरुक कर दूसरी डोज लगवाने का दबाव भी बनाया जा रहा है। ऐसे में अधिकारियों ने इन दो लाख लोगों को आईट्रिपल सेंटर से कॉल कराना शुरू कर दिया है।17 लाख को लग चुकी है डोज


प्रयागराज में 45 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने का लक्ष्य दिया गया है। इसमें से 36 लाख को पहली डोज लगाई जा चुकी है , जबकि 17 लाख को दूसरी डोज लगी है। दोनों के बीच बड़ा अंतर है। कुल मिलाकर अब तक 53.19 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लग चुकी है। दूसरी डोज का ग्राफ बढ़ाने के लिए आशा वर्कर्स को घर घर भेजा जा चुका है। लेकिन यह प्रयास भी बहुत सफल नही रहा।दी गई ट्रेनिंग, अब मंजूरी का इंतजार

जल्द ही जिले में कोविशील्ड और को वैक्सीन के बाद तीसरी वैक्सीन लगवाने की हरी झंडी दी जानी है। इस वैक्सीन का नाम जाइकोव डी है और इसकी तीन डोज लगाई जानी है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने इस वैक्सीन को लगाने की ट्रेनिंग हेल्थ वर्कर्स को दी है। कुल 60 टीमें बनाई गई हैं। अधिकारियों का कहना है कि अब शासन से वैक्सीन और उसे लगाने के लिए यूज होने वाले फर्माजेट का इंतजार किया जा रहा है। बता दें कि यह वैक्सीन इंजेक्शन से नही बल्कि प्रेशर से लगाई जाएगी।किशोरों को लगेगी को वैक्सीनजिले में 15 से 18 साल के किशोरों को भी वैक्सीन लगाई जानी है। अधिकारियों के मुताबिक इन सभी को को वैक्सीन लगवाने की इजाजत दी गई है। इसकी दोनों डोज 28 दिन के भीतर लगाई जानी है। हाल ही में डब्ल्यूएचओ ने इस वैक्सीन को मंजूरी दी है और अब यह भारत के अलावा अन्य देशों में भी लगाई जा रही है।दो लाख लोगों का 84 दिन की मियाद पूरी हो गई है लेकिन यह केंद्रों पर दूसरी डोज लगवाने नही पहुंचे हैं। अब हमने निर्णय लिया है कि इन लोगों को आई ट्रिपलसी से कॉल करवाकर केंद्रों पर बुलाया जाएगा।डॉ। तीरथ लाल, एसीएमओ व वैक्सीनेशन प्रभारी स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज

Posted By: Inextlive