पूरामुफ्ती के बम्हरौली उपरहार के घटना के बाद ग्राम प्रधान ने झुलसे लोगों को पहुंचाया हॉस्पिटलसरायममरेज के कचहरी गांव में वृद्धा की मौत और झुलसने से उसकी बहू गंभीर खराब मौसम के बीच आकाशीय बिजली से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे गिरी आकाशीय बिजली से सुमन 60 व भुट्टू 38 की मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन लोग झुलस गए. झुलसे हुए लोगों को ग्राम प्रधान व स्थानीय लोग हॉस्पिटल में एडमिट कराए. जहां उनकी एक महिला की हालत देर रात तक गंभीर बनी हुई थी. जबकि एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट अन्य पांच लोग खतरे से बाहर बताए गए. इस घटना से मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया.

प्रयागराज ब्यूरो, हर के पूरामुफ्ती इलाके के असरौली निवासी भुट्टू पुत्र सफात अली मवेशियों को लेकर खेत की तरफ गया हुआ था। बताते हैं कि इसी बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसी बीच पूरामुफ्ती के बम्हरौली उपहार में भी आकाशीय बिजली ने पांच परिवारों में कोहराम मचा दिया। गांव में दरवाजे पर काम कर रहे महेंद्र (40) पुत्र हुबलाल, संदीप (25) पुत्र लालचंद्र, रोहित कुमार (18) पुत्र समय लाल, सुरेश (25) पुत्र अनार कुमार, राम बाबू (26) पुत्र उदई भी आकाशीय बिजली की जद में आने से झुलस गए। यह देखकर पांचों के परिवार में कोहराम मच गया। ग्राम प्रधान द्वारा सभी झुलसे हुए लोगों को एसआरएन हॉस्पिटल लाया गया। इलाज बाद यहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई। दूसरी घटना सरायममरेज इलाके के कचहरी गांव में शाम करीब छह बजे हुई। यहां गांव निवासी वृद्धा सुमन अपनी बहू पूनम (25) के साथ दरवाजे पर बने छप्पर में बैठी थी। बताते हैं कि आकाशीय तेज चमक के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आई सुमन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पूनम झुलस गई। घटना से यहां भी पूरे परिवार में कोहराम मच गया। घायल पूनम को परिजन पास के हॉस्पिटल में एडमिट कराए। हॉस्पिटल में उसकी हालत गंभीर बताई गई।

इलाके में आकाशीय बिजली से मरने वाले युवक की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजा जा रहा है। झुलसे हुए लोगों को एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। डॉक्टरों द्वारा उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
उपेन्द्र प्रताप सिंह, थाना प्रभारी पूरामुफ्ती

Posted By: Inextlive