शहर में गुरुवार को हुए दो अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में होटलकमी दुकानदार समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं हादसे की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

प्रयागराज ब्यूरो । जौनपुर के सुजानगंज शेषपुर निवासी सुबेदार सिंह (65) पुत्र स्व। विशेश्वर सिंह जार्जटाउन स्थित विद्या होटल का कर्मचारी था। पुलिस के मुताबिक होटल में बुधवार की रात ठहरने के लिए एक व्यक्ति आया था। उसका खाना ले जाने के लिए पैदल ही जा रहा था तभी होटल से कुछ दूरी पर अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के बेटे अशोक ने दी। सूबेदार सिंह की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वाहन तलाश में जुट गई है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस को कुछ सुराग मिला।

दुकानदार की जान गई
करछना थाना क्षेत्र के रैपुरा निवासी सुरेश कुमार प्रजापति (32) पुत्र महेन्द्र प्रजापति की मोबाइल की दुकान एवं सहज जनसेवा केन्द्र था। बताया जाता है कि वह बुधवार को रिपेयरिंग के लिए मोबाइल लेकर शहर गया था। वापस लौटते समय नहर कोठी के पास कोहडार बाया रामपुर मार्ग पर जैसे की वह पहुंचा तभी बाइकों में आमने-सामने भिडंत हो गयी। हादसे में दुकानदार की मौत हो गयी। जबकि दूसरा बाइक सवार क्षेत्र के करवालपुर गांव निवासी लाल बहादुर पाल भी गंभीर रुप से घायल हो गया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे उनके भाई ने बताया कि मोबाइल रिपेयर कराने के साथ वह एक लाख रुपये भी ले गए थे।

लूट का लगाया आरोप
हादसे के बाद उसके पास न तो रुपये मिले और न मोबाइल ही। परिजनों ने टक्कर मारने के बाद लूट का आरोप लगाया है। मृतक के एक पुत्र,तीन पुत्रियां हैं। पत्नी रीता का रो-रोकर बुरा हाल है। करछना थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि बाइकों की भिडंत में एक की मौत हुई है। जबकि दूसरा घायल है। रुपये और मोबाइल की बात आज सामने आयी है जांच की जा रही है।

Posted By: Inextlive