कुशगढ़ गांव के पास बाइकों की हुई भिडंत घरों में पसरा सन्नाटा क्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: करछना थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुशगढ़ गांव के सामने कोहडार वाया रामपुर मार्ग पर दो बाइक में आमने-सामने भिड़ंत होने से बाइक सवार दो की मौत जबकि एक की हालत गंभीर बनी है. हादसा गुरूवार की देर शाम हुआ. दोनों की मौत से घरों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायल का स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में इलाज चल रहा है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। करछना क्षेत्र के नरैना गांव निवासी दयाशंकर 36 वर्ष पुत्र स्वर्गीय हरीश चंद्र गुरुवार देर शाम को अपनी मोटरसाइकिल से बरदाहा बाजार में सब्जी लेने के लिए जा रहा था। अभी वह कुशलगढ़ गांव के सामने पहुंचा था कि तभी करेहा गांव के रहने वाले दो सगे भाई अजय कुमार सोनी पुत्र ओम प्रकाश व अरुण कुमार सोनी उर्फ रिंकू 33 वर्ष पुत्र ओम प्रकाश भी मार्ग से गुजर रहा थे। उसी दरमियान अनियंत्रित होकर दोनों बाइकों में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गया। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना होने पर डायल 112 व करछना पुलिस मौके पर पहुंची जहां तीनों घायलों को उपचार के लिए सीएससी करछना लाया गया। जहां चिकित्सकों ने दयाशंकर पुत्र हरीश चंद्र निवासी नरैना और अरुण कुमार उर्फ रिंकू निवासी करेहा को मृत घोषित कर दिया। जबकि अरुण के छोटे भाई अजय का हालत गंभीर होने पर जिले के एसआरएन अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

मां का रो-रो कर बुरा हाल
वहीं घटना की जानकारी पुलिस ने फोन के माध्यम से परिजनों को देते हुए दोनों की बॉडी को पोस्टमार्टम भेज दिया। स्वर्गीय हरीश चंद्र के चार बेटों में दयाशंकर सबसे बड़ा लड़का था। और वह घर पर रहकर मजदूरी का काम करता था। उसके एक बेटा व दो बेटी है। दयाशंकर की हुई मौत से पत्नी सावित्री देवी का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं दूसरी तरफ ओम प्रकाश सोनी के पांच बेटों में अरुण दूसरे नंबर का लड़का था और वह गांव-गांव में जाकर सराफा का कारोबार करता था।

Posted By: Inextlive