अलग- अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. खड़े ट्रक में एक दूसरे ट्रक के टकराने से चालक सर्वेश 23 ने दम तोड़ दिया. इसी तरह मांडा में डिवाइडर से टकराए बैंक कर्मी अभयराज बिन्द 40 की मौत हो गई. खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. सोमवार देर रात छतनाग रोड पर हुए एक्सीडेंट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.


प्रयागराज (ब्यूरो)। झूंसी इलाके में रहिमापुर गांव के पास रोड किनारे खड़े ट्रक में पीछे से रविवार रात दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दिया। इस हादसे में चालक सर्वेश की मौत हो गई। वह सुल्तानपुर जिले के अलीपुर सखन थाना क्षेत्र स्थित सिखौली गांव का निवासी था। इसी तरह इसी तरह सोमवार सुबह मांडा नहवाई चौराहे के पास डिवाइडर से तेज रफ्तार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार अभयराज सिंह की मौत हो गई। अभयराज मांडा रोड स्टेशन पर वालमैन के पर तैनात था। यह हादसा ड्यूटी जाते वक्त हुआ। बताते हैं कि वह पिता की जगह मृतक आश्रित में नौकरी पाया था। उधर देर रात छतनाग रोड पर चार पहिया की टक्कर से बाइक सवार अभिषेक त्रिपाठी निवासी बसमहुआ सहसों को काफी चोटें आईं। इसे इलाज के लिए पुलिस द्वारा प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया।

ट्रक चालक की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। जबकि छतनाग में हुए हादसे में घायल युवक इलाज बाद खतरे से बाहर बताया गया है।शमशेर बहादुर सिंहथाना प्रभारी झूंसी

Posted By: Inextlive