24 घंटे के भीतर तीन सड़क हादसे हो गये. दो हादसे फाफामऊ एरिया में हुए. इसमें दो बच्चियों को जान से हाथ धोना पड़ गया. रविवार की रात तीन साल की मासूम ने जान गंवाई थी तो सोमवार को हुए हादसे में 11वीं में पढऩे वाली छात्रा की जान चली गयी. इसके अलावा एक अन्य हादसा कौंधियारा एरिया में हुआ. यहां दो ट्रकों के बीच हुई भिड़ंत में एक ट्रक के चालक की जान चली गयी. एक खलासी की हालत गंभीर बतायी गयी है. पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। आरएएफ कैंप के सामने सोमवार दोपहर सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई। छात्रा स्कूल से घर जा रही थी। तभी चार पहिया वाहन ने उसे कुचल दिया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी होने पर छात्रा के स्वजन रोते-बिलखते पहुंच गये। आरएएफ कैंप के पास नई बस्ती की रहने वाली 17 वर्षीय आरती त्रिपाठी पुत्री सुनील त्रिपाठी रूद्र प्रयाग विद्या मंदिर स्कूल की 11वीं की छात्रा थी। मृतक छात्रा के पिता सुनील कुमार त्रिपाठी सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर मणिपुर में तैनात हैं। इंस्पेक्टर फाफामऊ रामकेवल पटेल ने बताया कि आरएएफ कैंप के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से छात्रा को रौंदने वाले वाहन को ट्रेस किया जा रहा है। अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
कौंधियारा थाना क्षेत्र में सड़वा गांव के पास दो ट्रकों में हुई टक्कर से एक ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि खलासी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की और खलासी को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मोलनापुर नत्थनपट्टी गांव निवासी रमेश यादव 40 वर्ष एक बेटा और पत्नी लालमति देवी का भरण-पोषण करने के लिए ट्रक चलाता था। पुलिस के मुताबिक वह खलासी मोनू के साथ ट्रक लेकर रीवा के लिए रविवार रात निकला था। सोमवार भोर में कौंधियारा के सड़वा गांव के पास उसका ट्रक सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गया। हादसे में खलासी और चालक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने चालक रमेश यादव को मृत घोषित कर दिया और खलासी को उपचार के लिए भर्ती कर लिया।

Posted By: Inextlive