नवाबगंज एवं करछना थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में डेढ़ वर्षीय मासूम सहित दो की मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची संबंधित थाने की पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे में जानकारी मिलने पर मृतकों के घरमें कोहराम मच गया. नवाबगंज में ट्रैक्टर एवं करछना में ट्रक की चपेट में आने से मंगलवार को हादसा हुआ.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पहली घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के आनापुर के पास ट्रैक्टर की टक्कर से मां एवं चाचा के साथ बाइक से जा रहे डेढ़ वर्षीय मासूम की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे में मृतक का चाचा एवं मां बाल-बाल बच गये। पुलिस ने मृतक के बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रतापगढ़ के बाघराय सकरदहा निवासी राजन मंगलवार को अपनी भाभी पूजा को लेकर डेढ़ वर्षीय भतीजे रुद्र ओझा का इलाज करने के लिए नवाबगंज इलाज के लिए बाइक से आ रहा था। राजन जैसे ही नवाबगंज के आनापुर के पास पहुंचा अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे डेढ़ वर्षीय रुद्र ओझा की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे में राजन और पूजा बाल-बाल बच गये। मृतक तीन भाई में छोटा था पिता किसानी करके परिवार का भरण-पोषण करता है।

ट्रक की चपेट में आ गया बाइक सवार
दूसरी घटना करछना थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवरी गाव के समीप मोटरसाइकिल सवार की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मेजा थाना अंतर्गत रामनगर टेसैया का पुरा निवासी 50 वर्षीय शिवबहादुर विश्वकर्मा पुत्र जयकरन विश्वकर्मा किसी काम से भीरपुर आया था जहा से वापस लौटते समय वह दुर्घटना का शिकार हो गया। सुचना पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतक के परिजनो पुलिस ने सूचना देते हुए ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Posted By: Inextlive